भीलवाड़ा. कोरोना वायरस की दूसरी लहर जानलेवा साबित होने और बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राजस्थान सरकार की ओर से आज से ही पूरे राजस्थान में सोमवार सुबह तक लगाए गए कर्फ्यू के पहले दिन भीलवाड़ा शहर के बाजार 5 बजे से ही बंद होना शुरू हो गए.
वहीं 15 मिनट के अंतराल में तो शहर के व्यस्ततम रहने वाले बाजार आजाद चौक, सरकारी दफ्तर, रेलवे स्टेशन, मुरली विलास रोड, सराफा बाजार, गुलमंडी, बड़ा मंदिर क्षेत्रों में लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ लगी रही. जिसके बाद पुलिस ने सख्ती से बाजारों को बंद करवाया.दुकानें बंद नहीं करने पर पुलिस सख्त रूप में भी दिखाई दी और कुछ दुकानों को सीज भी किया गया.
जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण शुक्रवार शाम 5 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक जिले में कर्फ्यू लगाया है, जिसकी पालना करवाने के लिए आमजन से अपील की है. आमजन इन 60 घंटों तक अपने घरों में ही रहकर सुरक्षित रहें जिससे कि हम कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर काबू पा सके.