भीलवाड़ा. एक फार्म हाउस पर पेड़-पौधे लगाने का लालच देकर 5 लाख की धोखाधडी करने के (Crime in Bhilwara) मामले में सुभाष नगर थाना पुलिस ने 2 युवकों को नेपाल बोर्डर से गिरफ्तार किया है. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. कई खुलासे होने की संभावना है.
सुभाष नगर थाना प्रभारी पुष्पा कासोटियां ने कहा कि माणिक्य नगर के रहने वाले केदार मल ने थाने में मामला दर्ज करवाया कि उनके पास एक फार्म हाउस है. जहां पर पेड़ लगाने को लेकर यूनिवर्सल बायोटेक कम्पनी का प्रतिनिधी बताया और उसके लिए उन्हे अच्छा मुनाफा देने की बात भी कही.
पढ़ें- करोड़ों रुपए धोखाधड़ी के मामले में 11 लोग गिरफ्तार
इसके बाद उन्होंने वहां पर कुछ पौधे लगाये और उसके बाद उन्होने कम्पनी एजेन्सी देने के नाम पर केदार मल से 5 लाख रुपये ले लिए. मामले का अनुसंधान करके हमने उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रहने वाले सुमन्त कुमार और गोरखपुर निवासी मानवेन्द्र पाण्डे को नेपाल बोर्डर से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों के खिलाफ चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस में भी एक मामला दर्ज है.