धौलपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव तगाबली में मंगलवार की रात नाली से पानी निकासी को लेकर दो पक्षों में खूनी जंग हो गई. दोनों तरफ से करीब आधे घंटे तक हुई लाठी भाटा जंग में एक पक्ष की एक महिला समेत पांच लोग घायल हो गए. घायलों को परिजनों ने जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है.
इस खूनी जंग में दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. वहीं पीड़ित पक्ष ने नामजद आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाना पुलिस के समक्ष रिपोर्ट पेश कर दी है. पुलिस ने घायलों का मेडिकल करा कर जांच शुरू कर दी है.
घायल व पीड़ित पक्ष के जगदीश ने बताया कि उसका पड़ोसी प्रताप सिंह, संतोष सिंह और अमर सिंह ने घर के सामने से नाली को बंद कर दिया है. नाली बंद होने के कारण घरों के सामने गंदा पानी जमा हो रहा है. पानी निकासी को लेकर पहले भी कई बार आरोपियों से कहासुनी हो चुकी है लेकिन आरोपियों ने नाली नहीं खुलवाई.
यह भी पढ़ें. धौलपुर: विवाहिता से दुष्कर्म के प्रयास का मामला, पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार
जगदीश का कहना है कि मंगलवार की रात को भी पानी निकासी को लेकर फिर से कहासुनी हो गई. कहासुनी के बाद आरोपी पक्ष के करीब एक दर्जन लोग लाठी डंडों से लैस होकर पीड़ित पक्ष के घरों पर पहुंच गए. जिसके बाद दोनों पक्षों में लाठी भाटा जंग शुरू हो गई.
हमले में बुजुर्ग और महिला भी घायल
आरोपियों द्वारा किए गए हमले में नीतू पत्नी जगदीश उम्र 45, 30 साल के शिव सिंह पुत्र शिवदयाल, 70 साल के ननका राम पुत्र राम सिंह और 48 साल जगदीश घायल हो गए. घायलों को परिजनों ने सदर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर भर्ती कराया है. जिनमें जगदीश और शिव सिंह में गंभीर चोटें आई हैं. पीड़ित पक्ष ने नामजद आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाना पुलिस के समक्ष रिपोर्ट पेश कर दी है. पुलिस ने घायलों का मेडिकल करा कर जांच शुरू कर दी है.