भीलवाड़ा. हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर आज भीलवाड़ा शहर में जगह-जगह और हर मंदिर में हनुमान जयंती महोत्सव मनाया गया. शहर में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद की ओर से शहर के मुख्य मार्गो में विशाल शोभायात्रा निकाली गई. इसके साथ ही महाआरती और प्रसाद लेने के लिए मंदिरों में भक्तों की भारी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी.जहां शहर के हर मंदिर, हर घर और हर जगह पर पवन पुत्र हनुमान जयंती का महोत्सव मनाया. वहीं भीलवाड़ा शहर के हेड पोस्ट ऑफिस स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में 25 सौ किलो काजू कतली का भोग लगाया गया. जिसको देखने के लिए भीलवाड़ा के लोग और भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी वहीं संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबू गिरी का कहना है कि हर साल की तरह इस साल भी हनुमान जयंती पर दो दिवसीय आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत 18 अप्रैल गुरुवार रात को भजन संध्या का आयोजन किया गया. महाआरती के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया.
चूरू में हनुमान जयंती पर लगा तीन दिवसिय मेला
चूरू. हनुमान जयंती के मौके पर शुक्रवार को सालासर बालाजी के मंदिर में एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. तीन दिन तक चले इस मेले के आखिरी दिन सालासर बालाजी धाम में भक्तों का मेला लगा रहा.तीन दिन में यहां करीब तीन लाख भक्तों ने बाबा के दर्शन किए. मेले में राजस्थान सहित पंजाब, दिल्ली, गुजरात, कोलकाता, मध्य्प्रदेश उत्तरप्रदेश व महाराष्ट्र से आए भक्त मेले में शरीक हुए.
बारां में हनुमान जयंती पर शहर में विशाल पदयात्रा का आयोजन
बारां. हनुमान जयंती के अवसर पर आज शहर में विशाल पदयात्रा का आयोजन किया गया.यह पदयात्रा शहर के प्रताप चौक से शुरू होकर बड़ा का बालाजी पहुंची.इस पदयात्रा में शहर के प्रबुद्ध नागरिकों सहित श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. पदयात्रा का आयोजन बड़ा का बालाजी जन कल्याण संस्थान की ओर से किया गया.जिसमें रामद्वारा आश्रम सिरोही के महंत राम भजन दास सहित समाज सेविका उर्मिला जैन ने प्रताप चौक स्थित हनुमान मंदिर पर पूजा अर्चना कर शुभारंभ की.
धरियावद में हनुमान जयंती पर 21 भोग की चढ़ाई प्रसादी
धरियावद. धरियावद नगर में हनुमान जयंती पर नगर के विभिन्न हनुमान मंदिरों में जन्मोत्सव के कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया नगर के स्वामीनारायण मंदिर,खेड़ापति हनुमान मंदिर,आवरी माता मंदिर समीप आसपास के क्षेत्रों में हनुमान जयंती के उपलक्ष पर मंदिरों पर विशेष सजावट की ,पूजा अर्चना के साथ विविध धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया. खेड़ापति हनुमान मंदिर में 21 भोग के प्रसादी का भोग चढ़ाया गया हनुमान जी की प्रतिमा पर विशेष अंग रचना की गई.
डीग में भी मनाई हनुमान जयंती
डीग. हनुमान जंयती के उपलक्ष्य में हनुमान मंदिरों में भक्तों की दिनभर आवाजाही लगी रही. ऐतिहासिक लक्ष्मण मंदिर,जलमहल,बुर्जा बाले,तलैया वाले,अगरदत्ता की बंगीची, लगड़े हनुमान मंदिरों में हनुमान चालीसा और सुन्दर कांड के पाठ सुबह से ही हो रहा है. जलमहल और बुर्जा बाले हनुमान मंदिर पर भव्य फूल बंगलें का आयोजन किया.
वैर में हनुमान जयंती पर निकाली शोभा यात्रा
वैर. ग्रामीण अंचल सहित वैर-भुसावर कस्बों के हनुमान मंदिरों में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया. वैर-भुसावर कस्बों में शोभा यात्रा निकाली गई. वैर कस्बे के प्राचीन हनुमान मंदिर गढ़वाले हनुमान मंदिर, सिद्ध हनुमान मंदिर, अस्तल वाले हनुमान मंदिर सहित भुसावर कस्बे के बनखण्डी हनुमान मन्दिर, भक्तराज हनुमान मन्दिर, प्राचीन कोठी वाले हनुमान, दीवानवाले हनुमान मंदिरों में सुबह से ही हनुमान चालीसा, सुन्दर काण्ड के पाठ किये गए.