भरतपुर. डीग उपखंड के गांव पान्होरी में बुधवार को एक युवक ने खुद को गोली मार (Youth shot himself in Bharatpur) ली. जब परिजनों उसे अस्पताल लेकर गए, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक के खुद के गोली मारने के कारणों का पता नहीं लगा है.
रिपोर्ट के अनुसार, एक 21 वर्षीय युवक रवि गुर्जर ने खेत पर जा कर अपने आप को गोली मार ली. गोली लगने की सूचना खेत पर कार्य कर रहे दो युवकों ने उसके परिजनों को दी. परिवार खेत पर पहुंचे और युवक को डीग अस्पताल लेकर गए. जहां पर डॉक्टरों ने रवि को मृत घोषित कर दिया. मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. मगवां थाना प्रभारी हवा सिंह ने बताया कि उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर खेत पर कार्य कर रहे लोगों से पूछताछ की. परिजनों ने बताया कि रवि के पिता की 2020 में मृत्यु हो गई थी. वह अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था. मृतक रवि के एक छोटा भाई और दो बहनें हैं.
पढ़ें: पत्नी से थी अनबन गोली मार की खुदकुशी, परिवार वालों ने ससुराल पक्ष पर जताया संदेह