भरतपुर. शादी समारोह में होने वाली हर्ष फायरिंग पर सरकार ने पूरी तरह से रोक लगा रखी है. क्योंकि कई लोग हर्ष फायरिंग की वजह से अपनी जान गवा चुके हैं. लेकिन सरकार के सख्त निर्देश के बाद भी भरतपुर जिले के मेवात इलाके में अकसर हर्ष फायरिंग की घटनाएं देखने को मिल जाती है. जिले के कामा तहसील के गांव बिलोंद में शुक्रवार को बारात निकासी के दौरान हर्ष फायरिंग में एक व्यक्ति को गोली लग गई.
जानकारी के मुताबिक बिलोंद गांव में विवाह के लिए गांव के जाटव मोहल्ले से निकासी को बैंड बाजे के साथ निकाला जा रहा था और राम सिंह नाम का व्यक्ति अपने घर के ऊपर से बारात को देख रहा था. लेकिन नाचते-नाचते बारातियों में से किसी व्यक्ति ने हर्ष फायरिंग कर दी.
पढ़ें- जयपुर: केंद्र की आर्थिक नीतियों के खिलाफ कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन
जिसके बाद बारात देख रहे राम सिंह को गोली लग गई. वहीं, गोली लगते ही रामसिंह जमीन पर गिर गया. जिसके बाद घर में मौजूद परिजन राम सिंह को लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां से उसे जिला आरबीएम के लिए रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार राम सिंह के शरीर मे कई जगह गोली के छर्रे लगे हुए है. फिलहाल, परिजनों ने उसे भरतपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया है. जहां उसका इलाज जारी है.