भरतपुर. जिले के बयाना थाना क्षेत्र के गांव नगला सुल्तान निवासी एक युवक के जेब में रखा मोबाइल अचानक से फट गया. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने उपचार के लिए युवक को बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. जहां उसका उपचार चल रहा है.
जानकारी के अनुसार बयाना थाना क्षेत्र के गांव नगला सुल्तान निवासी 18 वर्षीय शेर सिंह पुत्र घनश्याम जाटव के जेब में गुरुवार को घर से पैदल कहीं जा रहा था. तभी अचानक से पेंट के जेब में रखा मोबाइल फट गया. मोबाइल फटने की वजह से बैटरी से निकले रसायन से युवक का पूरा पैंट जल गया. साथ ही युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि दुर्घटना में युवक के गुप्तांगों पर भी गंभीर चोट आई है.
पढ़ें- भरतपुरः होमगार्ड की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार, खुद वर्दी पहन कर देता था ट्रेनिंग
पैंट की जेब में मोबाइल फटते ही घायल युवक का शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़े और तुरंत उसके जले हुए कपड़ों को शरीर से अलग किया. तभी सूचना पाकर परिजन भी वहीं पहुंच गए और घायल युवक को लेकर बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. फिलहाल युवक का बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है.