भरतपुर. जिले में गुरुवार शाम को अचानक मौसम बदल गया और देर तक रिमझिम बरसात होती रही. वहीं भुसावर क्षेत्र में चना के आकार के ओले गिरें. नदबई गांव बधिरा में खेत में काम करने के दौरान एक युवक की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
नदबई क्षेत्र के गांव भदीरा में गुरुवार को खेत में काम करने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लिया. जिसके बाद सीएचसी पर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. जानकारी के अनुसार मृतक किशोर चमन सिंह पुत्र दीवान सिंह खेत में पानी दे रहा था. उसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. नदबई थाने के एएसआई डिगम्बर सिंह ने बताया कि गांव मथुरा में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत की सूचना मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया.
यह भी पढे़ं. भरतपुरः राजेंद्र नगर में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते 10 साल के बच्चे की मौत
बिछ गई ओलों की चादर
गांव छोंकरवाड़ा सहित आसपास के ग्रामीण अंचल में मौसम में बदलाव आया और अचानक आसमान से ओले गिरने लगे. पूरे क्षेत्र में थोड़ी ही देर में ओलों की चादर बिछ गई. जिससे किसानों के चेहरों पर मायूसी छा गई. ओलों की चादर बिछने से तापमान गिर गया है. अब जिले में लोगों को सर्दी का अहसास होने लगा है.