कामां (भरतपुर). राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश के बाद अब जिला प्रशासन कामां के प्रसिद्ध भोजन थाली मेला एवं कुश्ती दंगल का आयोजन 15 दिसंबर 2019 को कराएगा. आयोजन को लेकर गुरुवार को कामां एसडीएम बनवारीलाल शर्मा की अध्यक्षता में उपखंड के अधिकारी एवं मेला कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई. यह बैठक एसडीएम कार्यालय में हुई.
वहीं उपखंड अधिकारी बनवारी लाल शर्मा ने बताया बैठक में दंगल आयोजन को लेकर सभी लोगों से विचार-विमर्श किए गए. जिसमें दंगल में की जाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर सभी को अपनी अपनी जिम्मेदारियां सौंपी गईं. वहीं अधिकारियों ने स्टेडियम का निरीक्षण भी किया.
कस्बे के कामसेन स्टेडियम में उपखंड अधिकारी बनवारी लाल शर्मा, तहसीलदार सत्यनारायण छिपा, डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत, थानाधिकारी धर्मेश दायमा ने पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही दंगल के लिए स्टेडियम में की जाने वाली बैरिकेडिंग व्यवस्थाओं को लेकर मेला कमेटी के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.
बता दें कि कामां कस्बे में आयोजित होने वाली कुश्ती दंगल का एक दिवस का आयोजन किया जाएगा. जिसमें 15 दिसंबर को सुबह 9 बजे से लेकर 5 बजे तक पहलवानों की कुश्ती कराई जाएगी. साथ ही दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किए जाने को लेकर, कार्य योजना बनाकर कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं.
पढ़ें: चूरू: सादुलपुर में किसानों का प्रदर्शन, राज्य सरकार का पुतला भी फूंका
गौरतलब है कि राजनीतिक खींचतान के चलते पूर्व में कामां कुश्ती दंगल का आयोजन अटक गया था. जिसके बाद आयोजनकर्ताओं ने राजस्थान उच्च न्यायालय की शरण ली. अब उच्च न्यायालय के आदेश पर दंगल का आयोजन कराया जाएगा.
वहीं बैठक में डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ केडी शर्मा, नगर पालिका कर्मचारी शरीफ खान, पूर्व मंत्री मदन मोहन सिंघल, पूर्व पालिकाध्यक्ष बृज किशोर लोधा, समाजसेवी विजय मिश्रा, पार्षद प्रदीप गोयल, पार्षद शिवराम सैनी, पूर्व पार्षद मिथिलेश शर्मा, हरिओम सोनी, सुरेंद्र सिंह टिकरी, कुमार विक्रम शर्मा, सहित मेला कमेटी सदस्य एवं कर्मचारी मौजूद थे.