डीग (भरतपुर). डीग में पोषाहार में धांधलेबाजी को लेकर भरतपुर से आए सीडीपीओ नागेश गुप्ता की ओर से महिला पर्यवेक्षक गीता देवी शर्मा से कड़ी पूछताछ की जा रही थी. बता दें कि पूछताछ के दौरान गीता शर्मा को दिल का दौरा पड़ गया, जिससे वह वहीं कुर्सी से नीचे गिर गई. सीडीपीओ की टीम गीता देवी को मौके पर ही पड़ा छोड़ गए और वहां से भाग निकले.
सूचना आस-पास के लोगों को मिली जिसके बाद कुछ लोगों ने गीता देवी महिला पर्यवेक्षक को डीग सीएससी में भर्ती कराया. लेकिन डॉक्टरों के अनुसार लाख कोशिशों के बाद भी गीता देवी की हालत नाजुक बनी हुई है.
पढ़ें- भरतपुर में टैंकर ने मारी स्कूटी को टक्कर, पत्नी की मौत...पति घायल
वहीं गीता देवी के परिवार वालों का कहना है सीडीपीओ नागेश गुप्ता जिन दिनों गीता देवी ड्यूटी पर नहीं आई थी. उन दिनों के कागजों पर साइन करा रहे थे. गीता देवी महिला पर्यवेक्षक ने कागजों पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया तो वह कड़े से पूछताछ करने लगे और टॉर्चर कर रहे थे. तभी अचानक गीता देवी बेहोश हो गई और कुर्सी से नीचे गिर पड़ी.