ETV Bharat / state

राजीनामा नहीं करने पर बिफरे आरोपी, अवैध कट्टे से की फायरिंग, आरोपी महिला गिरफ्तार - ETV Bharat Rajasthan News

भरतपुर जिले के नदबई के लखनपुर थाना क्षेत्र में कुछ आरोपियों ने एक शख्स पर इसलिए फायरिंग कर दी कि उसने एक मामले में राजीनामा करने से इंकार कर दिया (Firing by illegal weapon in Bharatpur) था. आरोपी गाड़ी में सवार होकर पीड़ित के घर में घुसे थे. पुलिस ने इस संबंध में एक महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Woman accused arrested in firing case in Bharatpur
राजीनामा नहीं करने पर बिफरे आरोपी, अवैध कट्टे से की फायरिंग, आरोपी महिला गिरफ्तार
author img

By

Published : May 16, 2022, 4:16 PM IST

नदबई (भरतपुर). राजीनामा करने का दबाव बनाने के लिए जान से मारने की नियत से फायरिंग करने के मामले में लखनपुर थाना पुलिस ने झामरी निवासी शशिलेष को गिरफ्तार किया (Woman accused arrested in firing case in Bharatpur) है.

थाना प्रभारी पंजाब सिंह के अनुसार बिनउआ निवासी हेमंत जाट ने मामला दर्ज कराया था. रिपोर्ट के अनुसार, वह अपने घर पर था. इतने में एक सफेद रंग की कार घर के सामने रुकी. उस गाड़ी में से झामरी निवासी अजय, प्रिन्स, शशिलेष व इनके साथ 2 अन्य व्यक्ति गाड़ी से उतरे और घर में घुस गए. आरोपी प्रार्थी से मुकदमे में राजीनामा का नाजायज दबाब बनाने लगे. राजीनामा नहीं करने पर आरोपियों ने गालीगलौच की और जान से मारने की नियत से अवैध कट्टे से फायर कर दिया. प्रार्थी अपनी जान बचाते हुए वहां से भाग निकला. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी महिला शशिलेष को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी ने बताया आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं. क्षेत्र में चार बार फायरिंग कर चुके हैं. थाना अटल बंद पर भी चार पांच मुकदमे दर्ज हैं.आरोपी महिला शशिलेष को उसके गांव से गिरफ्तार किया गया है.

नदबई (भरतपुर). राजीनामा करने का दबाव बनाने के लिए जान से मारने की नियत से फायरिंग करने के मामले में लखनपुर थाना पुलिस ने झामरी निवासी शशिलेष को गिरफ्तार किया (Woman accused arrested in firing case in Bharatpur) है.

थाना प्रभारी पंजाब सिंह के अनुसार बिनउआ निवासी हेमंत जाट ने मामला दर्ज कराया था. रिपोर्ट के अनुसार, वह अपने घर पर था. इतने में एक सफेद रंग की कार घर के सामने रुकी. उस गाड़ी में से झामरी निवासी अजय, प्रिन्स, शशिलेष व इनके साथ 2 अन्य व्यक्ति गाड़ी से उतरे और घर में घुस गए. आरोपी प्रार्थी से मुकदमे में राजीनामा का नाजायज दबाब बनाने लगे. राजीनामा नहीं करने पर आरोपियों ने गालीगलौच की और जान से मारने की नियत से अवैध कट्टे से फायर कर दिया. प्रार्थी अपनी जान बचाते हुए वहां से भाग निकला. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी महिला शशिलेष को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी ने बताया आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं. क्षेत्र में चार बार फायरिंग कर चुके हैं. थाना अटल बंद पर भी चार पांच मुकदमे दर्ज हैं.आरोपी महिला शशिलेष को उसके गांव से गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें: ग्वालियर: जमीनी विवाद में बाप-बेटे ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.