भरतपुर. बजट को लेकर व्यापारी ज्यादा खुश नजर नहीं आए हालांकि बजट का उन्होंने स्वागत किया है. बैंक से ज्यादा रूपये निकालने पर टैक्स लगेगा जिससे व्यापारियों को काफी मुश्किल होगी क्योंकि व्यापारी पहले से ही जीएसटी दे रहे है लेकिन रूपये निकालने पर भी उनको टैक्स देना पड़ेगा.
बजट में महिलाओं के लिए मुद्रा लोन का जो प्रावधान किया है. उसका फायदा महिलाओं को काफी मिलेगा. जो इस बजट की एक अच्छी पहल है. साथ ही डेयरी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए बजट में बात कही है जो सराहनीय है. सरकार को बजट में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने की पहल होनी चाहिए थी.
बजट में ग्रामीण क्षेत्र के विकास की बात कही है और हर घर तक पानी पहुंचाने की बात कही है जो सराहनीय बात है. लोगों का यह भी कहना है कि पूर्वी राजस्थान में पानी की किल्लत रही है इसलिए बजट में ग्रामीण क्षेत्र में पानी की उपलब्धता करानी चाहिए तभी डेयरी व्यवसाय सही मायने में सफल हो सकती है.