ETV Bharat / state

कनिका बेनीवाल चुनाव हारीं तो कार्यकर्ता ने करवाया मुंडन, ज्योति मिर्धा ने खाली की 'पानी की बोतल' - KANIKA BENIWAL DEFEAT

नागौर के खींवसर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें RLP के कार्यकर्ता ने कनिका बेनीवाल की हार के बाद सिर मुंडवा लिया है.

RLP कार्यकर्ता ने सिर मुंडवाया
RLP कार्यकर्ता ने सिर मुंडवाया (ETV Bharat Nagaur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 25, 2024, 1:33 PM IST

नागौर : राजस्थान उपचुनाव में सबसे हॉट सीट रही खींवसर में कनिका बेनीवाल की हार होने पर आरएलपी (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी) कार्यकर्ता जगदीप भाटी ने अपना सिर मुंडवा लिया. भाटी ने बताया कि चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा था कि यदि रेवंत राम डांगा चुनाव हारते हैं तो वो अपना सिर मुंडवा लेंगे. इसपर उन्होंने भविष्यवाणी कर दी थी कि यदि कनिका बेनीवाल चुनाव हारती हैं तो वो अपना सिर मुंडवा लेंगे. अब कनिका बेनीवाल चुनाव हार गईं हैं तो वो अपना वादा निभा रहे हैं.

ज्योति मिर्धा का भी वीडियो आया सामने : रेवंत राम डांगा के चुनाव जीतने के बाद बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति मिर्धा का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें ज्योति मिर्धा डांगा के विजयी जुलूस में हनुमान बेनीवाल के घर के आगे पानी की बोतल खाली करते हुए दिखाई दीं. वहीं, चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर का वीडियो भी सामने आया, जिसमें वो मूंछों को ताव देते नजर आए. इसके साथ ही चिकित्सा मंत्री के बेटे धनंजय सिंह खींवसर और दुर्ग सिंह चौहान पानी की बोतल को मसलते हुए नजर आए. वहीं, एक वीडियो में रेवंत राम डांगा के समर्थक चुनाव जीतने के बाद पानी की बोतलों को कार के पीछे बांध कर सड़कों पर कार भगा रहे हैं.

नागौर से संवाददाता सुनील तिवाड़ी (ETV Bharat Nagaur)

इसे भी पढ़ें. इन तीन वजहों से खींवसर में मिली हनुमान बेनीवाल को मात, ज्योति मिर्धा की चक्रव्यूह में फंसी RLP

बता दें कि खींवसर में हनुमान बेनीवाल का गढ़ ढहा कर बीजेपी ने अपना कब्जा इस सीट पर कर लिया है. बीजेपी प्रत्याशी रेवंत राम डांगा ने RLP प्रत्याशी कनिका बेनीवाल को 13870 वोट से हरा कर एक इतिहास रच दिया है.

नागौर : राजस्थान उपचुनाव में सबसे हॉट सीट रही खींवसर में कनिका बेनीवाल की हार होने पर आरएलपी (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी) कार्यकर्ता जगदीप भाटी ने अपना सिर मुंडवा लिया. भाटी ने बताया कि चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा था कि यदि रेवंत राम डांगा चुनाव हारते हैं तो वो अपना सिर मुंडवा लेंगे. इसपर उन्होंने भविष्यवाणी कर दी थी कि यदि कनिका बेनीवाल चुनाव हारती हैं तो वो अपना सिर मुंडवा लेंगे. अब कनिका बेनीवाल चुनाव हार गईं हैं तो वो अपना वादा निभा रहे हैं.

ज्योति मिर्धा का भी वीडियो आया सामने : रेवंत राम डांगा के चुनाव जीतने के बाद बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति मिर्धा का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें ज्योति मिर्धा डांगा के विजयी जुलूस में हनुमान बेनीवाल के घर के आगे पानी की बोतल खाली करते हुए दिखाई दीं. वहीं, चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर का वीडियो भी सामने आया, जिसमें वो मूंछों को ताव देते नजर आए. इसके साथ ही चिकित्सा मंत्री के बेटे धनंजय सिंह खींवसर और दुर्ग सिंह चौहान पानी की बोतल को मसलते हुए नजर आए. वहीं, एक वीडियो में रेवंत राम डांगा के समर्थक चुनाव जीतने के बाद पानी की बोतलों को कार के पीछे बांध कर सड़कों पर कार भगा रहे हैं.

नागौर से संवाददाता सुनील तिवाड़ी (ETV Bharat Nagaur)

इसे भी पढ़ें. इन तीन वजहों से खींवसर में मिली हनुमान बेनीवाल को मात, ज्योति मिर्धा की चक्रव्यूह में फंसी RLP

बता दें कि खींवसर में हनुमान बेनीवाल का गढ़ ढहा कर बीजेपी ने अपना कब्जा इस सीट पर कर लिया है. बीजेपी प्रत्याशी रेवंत राम डांगा ने RLP प्रत्याशी कनिका बेनीवाल को 13870 वोट से हरा कर एक इतिहास रच दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.