भरतपुर. जिले में बरसात के साथ आए तूफान के चलते नदबई क्षेत्र में मकान की दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गई. वहीं करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. जिन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
तेज अंधड़ के कारण जिले की नदबई तहसील के गांव अस्थल में मकान की दीवार गिरने से सुनीता देवी की मौत हो गई. इसी गांव में ही रीना अपने घर की पाटोर में बैठी हुई थी. इस दौरान तेज आंधी के चलते एक पेड़ भरभरा कर पाटोर के ऊपर गिर गया. जिसके कारण पाटोर की दीवार गिरने से महिला घायल हो गई. नदबई क्षेत्र के ही गांव बछामदी में मुकेश हरिजन बकरियों को चराने के लिए जंगल में गया था. इस दौरान गांव की राजकुमारी प्रजापत भी बकरीयां चराने साथ गई थी. इस दौरान तेज आंधी और बारिश के चलते दोनों एक दीवार के सहारे बैठे थे. तभी अचानक दीवार भरभरा कर गिर पड़ी.