भरतपुर. गहलोत सरकार के खिलाफ बगावत करने वाले पायलट गुट में शामिल कांग्रेस विधायक विश्वेन्द्र सिंह रविवार को डेढ़ महीने बाद अपने घर भरतपुर पहुंचे. जहां बॉर्डर से लेकर उनके घर तक समर्थकों ने जमकर स्वागत किया. मगर इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता नजर नहीं आए.
हालांकि, सिंह ने कहा की जनता का प्यार और साथ उनके लिए हमेशा रहा है, और रहेगा. डेढ़ महीने बाद घर लौटने पर जैसे हर इंसान को खुशी हो रही है. वैसे मुझे भी खुशी हो रही है. स्वागत कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी नदारद रहे और सिर्फ विश्वेन्द्र सिंह के समर्थक ही इस दौरान देखने को मिले.
पढ़ें- प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार दो दिवसीय दौरे पर सीकर आएंगे डोटासरा
विश्वेन्द्र सिंह कुम्हेर डीग से कांग्रेस विधायक हैं, और बाड़ेबंदी से पहले तक वह कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे. लेकिन सरकार से बगावत के बाद उनको मंत्री पद से हटा दिया गया, और कांग्रेस की सदस्यता से भी हटा दिया गया. लेकिन बाद में जब सचिन पायलट बाड़ेबंदी में रहे सभी विधायक जब वापस सरकार का समर्थन करने पहुंचे, तब सिंह को कांग्रेस में फिर से बहाल कर लिया गया.
पढ़ें- हाईकोर्ट में 3 दिन नहीं होगा काम, बसपा मामले के आदेश में अब देरी संभव
सरकार के खिलाफ बाड़ेबंदी में रहने से पहले जब विश्वेन्द्र सिंह के पीछे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ होती थी, लेकिन जब से सिंह ने पायलट गुट में जाकर सरकार की खिलाफत की है. उसके बाद आज यह नजारा देखने को मिला, जब उनके आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ता उनके कार्यक्रम से दूर नजर आए.