ETV Bharat / state

बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में खूनी संघर्ष, 6 लोग घायल...वीडियो वायरल - Bharatpur latest crime news update

प्रदेश के भरतपुर जिले के बयाना कस्बा में सोमवार शाम को एक ही परिवार के दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. झगड़ा इतना बढ़ गया कि लोगों के सिर से खून के फव्वारी निकलने लगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 20, 2023, 9:11 AM IST

बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में खूनी संघर्ष

भरतपुर. जिले के बयाना कस्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार शाम को एक ही परिवार के दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. झगड़ा इतना बढ़ गया कि लोगों के सिर से खून बहने लगा. इस खूनी संघर्ष में एक ही परिवार के 6 लोग घायल हो गए. किसी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी और फिर पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक हमला करने वाले पक्ष के लोग कार में सवार होकर मौके से भाग निकले. पुलिस ने घायलों को वहीं अस्पताल में भर्ती कराया. इस पूरे झगड़े का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल हो रहे वीडियो में बयाना के अस्पताल परिसर में कुछ लोग लाठी-डंडे और सरिया से हमला करते हुए नजर आ रहे हैं. एक पक्ष के लोगों के लाठी-डंडों से सिर फूट गए. सिर से खून निकलता हुआ भी साफ साफ दिख रहा है. अस्पताल परिसर में लाठी-डंडे चलते देखकर मरीजों और चिकित्सा कर्मियों में हड़कंप मच गया. कुछ लोग लाठी डंडे से हमला करने वाले पक्ष को रोकने का प्रयास भी कर रहे हैं लेकिन झगड़ा नहीं रुका.

सूचना पर बयाना थाना एसएचओ हरि नारायण मीणा अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक लाठी-डंडों से हमला करने वाला पक्ष एक कार में सवार होकर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में ही भर्ती कराया है, जिनमें से दो की हालत गंभीर होने पर आरबीएम जिला अस्पताल में रैफर किया गया है.

पढ़ें Bharatpur road accident : आगरा जयपुर हाईवे पर ट्रैक्टर डिवाइडर को तोड़ कार से टकराई, 2 की मौत 4 घायल

असल में कुंदनपुरा गांव निवासी साहब सिंह गुर्जर और उनके परिवार के ही भगवान सिंह मास्टर पक्ष के बीच कृषि भूमि को लेकर विवाद चल रहा है. दोनों पक्षों का जमीन बंटवारे को लेकर एसडीएम कार्यालय बयाना में मुकदमा भी लंबित है. सोमवार शाम को हुए झगड़े में प्रताप, साहब सिंह, रामराज, हेमंत, देवी सिंह और लखन घायल हो गए. बयाना थाना प्रभारी हरिनारायण मीणा ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. जबकि हमला करने वाले पक्ष के लोगों की धरपकड़ के लिए पुलिस जगह जगह दबिश दे रही है.

बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में खूनी संघर्ष

भरतपुर. जिले के बयाना कस्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार शाम को एक ही परिवार के दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. झगड़ा इतना बढ़ गया कि लोगों के सिर से खून बहने लगा. इस खूनी संघर्ष में एक ही परिवार के 6 लोग घायल हो गए. किसी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी और फिर पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक हमला करने वाले पक्ष के लोग कार में सवार होकर मौके से भाग निकले. पुलिस ने घायलों को वहीं अस्पताल में भर्ती कराया. इस पूरे झगड़े का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल हो रहे वीडियो में बयाना के अस्पताल परिसर में कुछ लोग लाठी-डंडे और सरिया से हमला करते हुए नजर आ रहे हैं. एक पक्ष के लोगों के लाठी-डंडों से सिर फूट गए. सिर से खून निकलता हुआ भी साफ साफ दिख रहा है. अस्पताल परिसर में लाठी-डंडे चलते देखकर मरीजों और चिकित्सा कर्मियों में हड़कंप मच गया. कुछ लोग लाठी डंडे से हमला करने वाले पक्ष को रोकने का प्रयास भी कर रहे हैं लेकिन झगड़ा नहीं रुका.

सूचना पर बयाना थाना एसएचओ हरि नारायण मीणा अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक लाठी-डंडों से हमला करने वाला पक्ष एक कार में सवार होकर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में ही भर्ती कराया है, जिनमें से दो की हालत गंभीर होने पर आरबीएम जिला अस्पताल में रैफर किया गया है.

पढ़ें Bharatpur road accident : आगरा जयपुर हाईवे पर ट्रैक्टर डिवाइडर को तोड़ कार से टकराई, 2 की मौत 4 घायल

असल में कुंदनपुरा गांव निवासी साहब सिंह गुर्जर और उनके परिवार के ही भगवान सिंह मास्टर पक्ष के बीच कृषि भूमि को लेकर विवाद चल रहा है. दोनों पक्षों का जमीन बंटवारे को लेकर एसडीएम कार्यालय बयाना में मुकदमा भी लंबित है. सोमवार शाम को हुए झगड़े में प्रताप, साहब सिंह, रामराज, हेमंत, देवी सिंह और लखन घायल हो गए. बयाना थाना प्रभारी हरिनारायण मीणा ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. जबकि हमला करने वाले पक्ष के लोगों की धरपकड़ के लिए पुलिस जगह जगह दबिश दे रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.