बाड़मेर. चौहटन पंचायत समिति के बाछड़ाऊ ग्राम पंचायत से अलग हुई नवसृजित ग्राम पंचायत खेमपुरा का मुख्यालय खेमपुरा स्कूल और उप स्वास्थ्य केंद्र के पास बनाने की मांग ग्रामीण कर रहे हैं. इसको लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई को ज्ञापन सौंपा है.
ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच ने मनमानी करके ग्राम पंचायत मुख्यालय का भवन अपनी सहूलियत के अनुसार अन्य जगह बनवा रहे हैं, जो ग्रामीणों के लिए न्यायोचित नहीं है. ग्रामीणों का कहना है कि पुराने राजस्व ग्राम खेमपुरा का मुख्यालय खसरा नंबर 853 में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेमपुरा, खेल मैदान ,आंगनबाड़ी ,भवन, उप स्वास्थ्य केंद्र बने हुए हैं लेकिन सरपंच की ओर से मुख्यालय यहां नहीं बना कर अन्य जगह बनाया जा रहा है, जो जनहित में नहीं है और ग्रामीणों को इसके लिए परेशानियों का भी सामना करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें. बाड़मेर: नहीं लागू होगा पीडी अकाउंट सिस्टम...सरपंच संघ ने पटाखे फोड़ मनाई खुशी
ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच की ओर से राजनीतिक दुर्भावना से ग्रसित होकर और अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने की मंशा से अलग पंचायत भवन बनवाया जा रहै है, जो करीब 5 किलोमीटर दूर ग्राम है. वहां पर पास में पहाड़ियों में खनन हो रहा है. जिससे भवन को भी क्षतिग्रस्त होने का खतरा है. ग्राम पंचायत खेमपुरा के ग्रामीणों ने एडीएम ओपी बिश्नोई से निवेदन किया है कि खसरा संख्या 852 खसरा संख्या 922 में 2 बीघा भूमि स्वीकृत कर ग्राम पंचायत मुख्यालय का निर्माण करवाया जाए. जिससे सभी को सहूलियत हो सके.