कामां (भरतपुर). क्षेत्र में एसडीएम कार्यालय में ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की ओर से कई महीनों से विद्युत डीपी उपलब्ध नहीं कराने की नाराजगी जाहिर करते हुए प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गए. साथ ही एसडीएम से विद्युत डीपी उपलब्ध कराए जाने की मांग भी की.
ग्रामीणों ने एसडीएम को अवगत कराया कि गर्मी के चलते लोग ऐसी और कूलर में भी परेशान हो रहे हैं और हमलोग कई महीनों से बिना बिजली के अपना जीवन यापन कर रहे हैं. बिल भरने के बाद भी बिजली उपलब्ध नहीं हो रही है और विद्युत विभाग कार्यालय के चक्कर काटते-काटते परेशान हो गए हैं. ऐसे में अब जब तक हमारी बिजली चालू नहीं हो जाती तब तक कार्यालय में बैठकर धरना देते रहेंगे. जिसके बाद एसडीएम विनोद कुमार मीणा ने विद्युत विभाग के सहायक अभियंता को फोन कर कार्यालय में बुलवाया गया. जिससे की समस्या का समाधान किया जा सके.
पढ़ेंः जयपुर कलेक्टर ने किया बगराणा स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर का दौरा, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
क्षेत्र के गांव घाटा निवासी पवन ने बताया कि गांव में करीब छह-सात महीने से बिजली नहीं आ रही है. गर्मी के चलते बूढ़े-बच्चे सभी परेशान हैं, यहां तक की पानी की भी विकट समस्या उत्पन्न हो रही है. बिजली नहीं होने से पशुओं को भी पानी पिलाने के लिए दूरदराज ले जाना पड़ता है क्योंकि बिजली नहीं होने के चलते सभी समरसेबल बंद है.
ग्रामीणों का कहना है कि वे विद्युत विभाग कार्यालय के चक्कर लगाते-लगाते परेशान हो गए हैं. विभाग के अधिकारी संतोष पूर्ण जवाब नहीं देते हैं. एसडीएम ने 5 दिन में विद्युत सप्लाई सुचारू करने का आश्वासन दिया था, लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद भी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ. जिसके बाद गांव के महिला-पुरुष एकत्रित होकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे.
क्या है मामला
विद्युत विभाग द्वारा बकाया वसूली के चलते चलाए गए अभियान के दौरान बिल भुगतान नहीं होने के चलते विद्युत विभाग अधिकारी कर्मचारियों ने गांव घाटा से विद्युत ट्रांसफार्मर उतार लिए थे. जिसके बाद ग्रामीणों ने विद्युत बिल जमा करा दिए. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सभी बिल जमा होने पर ही डीपी उपलब्ध कराई जाएगी. इस कारण ग्रामीणों को विद्युत डीपी उपलब्ध नहीं कराई गई है.