भरतपुर. कामां कस्बा की कोसी चौराहे के पास दिन दहाड़े थार गाड़ी में सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति का अपहरण कर लिया. पुलिस ने नाकाबंदी कर ग्रामीणों के सहयोग से आरोपियों को दबोचने में सफलता हासिल की. ग्रामीणों ने आरोपियों की गाड़ी पर पथराव कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान पुलिस को भी ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कामां डीएसपी और जुरहरा थाना पुलिस की गाड़ी पर भी पथराव कर दिया, जिससे दोनों गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. घटना में 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने 59 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कामां डीएसपी देशराज कुलदीप ने बताया कि कोसी चौराहे से थार गाड़ी में सवार होकर आए आरोपियों ने सैकूल विरार नाम के व्यक्ति का अपहरण कर लिया. घटना का पता चलते ही जुरहरा थाना अधिकारी महेश मीणा को सूचना देकर नाकाबंदी कराई गई. भंडारा पुलिया के पास गुरेरा थाना अधिकारी महेश मीणा और पुलिस जाप्ते ने आरोपियों की गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने गाड़ी को नहीं रोका. बदमाश गाड़ी लेकर भंडारा गांव की तरफ चले गए, जहां ग्रामीणों ने गाड़ी रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने दो बाइकों को टक्कर मार दी और भागने लगे. इस दौरान गाड़ी असंतुलित होकर दीवार से टकरा गई और ग्रामीणों ने 3 आरोपियों विवेक पुत्र आजाद निवासी लिलवाड़ी थाना चांद हट, राहुल उर्फ भोला पुत्र देवेंद्र निवासी लिलवाड़ी, राजकुमार पुत्र रामवीर निवासी गुलावट हरियाणा को दबोच लिया और उनके साथ जमकर मारपीट की.
घायल से मिलने पहुंचीं कांग्रेस-भाजपा प्रत्याशी: उन्होंने बताया कि अपहरण किए गए युवक सैकूल को घायल अवस्था में कामां अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया है. कामां अस्पताल में घायल से मुलाकात करने के लिए भाजपा प्रत्याशी नौक्षम चौधरी और कांग्रेस प्रत्याशी जाहिदा खान भी पहुंचीं. वहीं, पूर्व प्रधान जलीस खान, सीआरपीएफ जवान की कंपनी सहित पुलिस के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश के बाद क्षतिग्रस्त थार गाड़ी और दो बाइकों को पुलिस को सुपुर्द किया गया है. हरियाणा के तीनों युवकों ने पूछताछ में आरोप लगाया कि सैकूल ने सेक्सटॉर्शन कर उनके साथ ठगी की है. जब उन्होंने पैसों की मांग की तो उसने पैसे नहीं लौटाए, इसलिए उसे साथ लेकर जा रहे थे. पुलिस ने तीनों आरोपियों सहित 59 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.