ETV Bharat / state

भरतपुरः सब्जी विक्रेता को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर...मौत - road accident in bharatpur

भरतपुर के डीग में एक अज्ञात वाहन ने सब्जी बेच कर आ रहे एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी. इस दर्दनाक हादसे में सब्जी विक्रेता की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं टक्कर मारते ही अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया.

Vegetable seller collides with vehicle, सब्जी विक्रेता को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
सब्जी विक्रेता को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 2:37 PM IST

डीग (भरतपुर). कस्बे के नगर रोड पर अनाज मंडी के सामने एक अज्ञात वाहन ने सब्जी बेच कर आ रहे एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर मारते ही अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया.

सब्जी विक्रेता को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद थाना प्रभारी हवा सिंह मंगावा मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से 32 वर्षीय युवक पवन को डीग सीएससी अस्पताल लेकर गए. जहां पर डॉक्टर ने उसे चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया.

मृतक के शव को राजकीय रेफरल चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया गया. जिसके बाद थाना प्रभारी हवा सिंह ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी. मृतक के परिजन मौके पर पहुंच कर मृतक की शिनाख्त कर ली है. थाना प्रभारी ने हवा सिंह नाकाबंदी कराकर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है.

पढे़ं- लुटेरी दुल्हनः ठगी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, पुलिस ने बिचौलियों सहित दुल्हन के रिश्तेदारों को किया गिरफ्तार

थाना प्रभारी ने बताया कि यह व्यक्ति सब्जी बेचकर अपने घर की तरफ आ रहा था, तभी अचानक किसी अज्ञात वाहन ने इसको जोरदार टक्कर मार दी. जिससे इसकी मौत मौके पर ही हो गई. फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है. मंगलवार सुबह पुलिस ने पंचनामा तैयार करके सबका पोस्टमार्टम करा दिया गया है. पोस्टमार्टम करने के बाद मृतक के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने परिवार जनों से लिखित तहरीर लेकर अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है.

डीग (भरतपुर). कस्बे के नगर रोड पर अनाज मंडी के सामने एक अज्ञात वाहन ने सब्जी बेच कर आ रहे एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर मारते ही अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया.

सब्जी विक्रेता को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद थाना प्रभारी हवा सिंह मंगावा मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से 32 वर्षीय युवक पवन को डीग सीएससी अस्पताल लेकर गए. जहां पर डॉक्टर ने उसे चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया.

मृतक के शव को राजकीय रेफरल चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया गया. जिसके बाद थाना प्रभारी हवा सिंह ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी. मृतक के परिजन मौके पर पहुंच कर मृतक की शिनाख्त कर ली है. थाना प्रभारी ने हवा सिंह नाकाबंदी कराकर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है.

पढे़ं- लुटेरी दुल्हनः ठगी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, पुलिस ने बिचौलियों सहित दुल्हन के रिश्तेदारों को किया गिरफ्तार

थाना प्रभारी ने बताया कि यह व्यक्ति सब्जी बेचकर अपने घर की तरफ आ रहा था, तभी अचानक किसी अज्ञात वाहन ने इसको जोरदार टक्कर मार दी. जिससे इसकी मौत मौके पर ही हो गई. फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है. मंगलवार सुबह पुलिस ने पंचनामा तैयार करके सबका पोस्टमार्टम करा दिया गया है. पोस्टमार्टम करने के बाद मृतक के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने परिवार जनों से लिखित तहरीर लेकर अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.