डीग (भरतपुर). कस्बे के नगर रोड पर अनाज मंडी के सामने एक अज्ञात वाहन ने सब्जी बेच कर आ रहे एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर मारते ही अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया.
वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद थाना प्रभारी हवा सिंह मंगावा मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से 32 वर्षीय युवक पवन को डीग सीएससी अस्पताल लेकर गए. जहां पर डॉक्टर ने उसे चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया.
मृतक के शव को राजकीय रेफरल चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया गया. जिसके बाद थाना प्रभारी हवा सिंह ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी. मृतक के परिजन मौके पर पहुंच कर मृतक की शिनाख्त कर ली है. थाना प्रभारी ने हवा सिंह नाकाबंदी कराकर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है.
थाना प्रभारी ने बताया कि यह व्यक्ति सब्जी बेचकर अपने घर की तरफ आ रहा था, तभी अचानक किसी अज्ञात वाहन ने इसको जोरदार टक्कर मार दी. जिससे इसकी मौत मौके पर ही हो गई. फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है. मंगलवार सुबह पुलिस ने पंचनामा तैयार करके सबका पोस्टमार्टम करा दिया गया है. पोस्टमार्टम करने के बाद मृतक के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने परिवार जनों से लिखित तहरीर लेकर अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है.