बयाना (भरतपुर). कस्बे के बयाना हिंडौन स्टेट मार्ग पर समोगर पुल के समीप अनियंत्रित होकर सब्जी से भरी पिकअप गाड़ी पलट गई. दुर्घटना में पिकअप में सवार एक युवक की मौत हो गई, वहीं दो अन्य युवक घायल हो गए.
बयाना कोतवाली हेड कांस्टेबल सुरेश ने बताया कि शनिवार देर रात सूचना मिली कि समोगर पुल के पास एक पिकअप गाड़ी पलट गई है. जिसमें उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के नगला ढ़हर निवासी विष्णु पुत्र हाकिम की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो अन्य घायल हो गए. घायल रामेश्वर पुत्र किशोरी कुशवाह निवासी आजाद नगर कला और मदन पुत्र राम सिंह कुशवाह निवासी ककरारी को गंभीर चोट आई है. वहीं, एक अन्य को भरतपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
मृतक के परिजनों ने बताया कि वो सब्जी लेकर आगरा से हिंडौन सिटी ले जा रहे थे. तभी बयाना थाना क्षेत्र के समोगर पुल के समीप ड्राइवर की लापरवाही की वजह से अनियंत्रित होकर सब्जी से भरी पिकअप पलट गई.
पढ़ें- भरतपुर: पेड़ काटने की वजह से हुआ दो पक्षों में खूनी संघर्ष, कई लोग घायल
परिजनों का आरोप है कि इन्होंने चालक को पहले कई बार पिकअप को धीमी गति से चलाने के लिए बोला था. लेकिन, चालक ने उनकी नहीं सुनी और इतना बड़ा हादसा हो गया. मृतक के परिजनों ने ड्राइवर के खिलाफ तेज गति से और लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने का मामला बयाना थाने में दर्ज कराया है.