कामां (भरतपुर). क्षेत्र में उत्तराखंड पुलिस ने कामां पुलिस के सहयोग से ऑनलाइन ठगी के आरोपी की तलाश में सोमवार को कई जगह दबिश दी, लेकिन आरोपी पुलिस के पहुंचने से पहले ही रफूचक्कर हो गया. ऐसे में पुलिस सरगर्मी से आरोपी की तलाश कर रही है.
कामां थाने के कार्यवाहक थानाधिकारी रवि कटारा ने बताया कि उत्तराखंड के चंपावत कोतवाली के सब इंस्पेक्टर सोनू बोहरा अपनी टीम के साथ आए. जहां उन्होंने उत्तराखंड के एक व्यक्ति से ऑनलाइन 90 हजार रुपए की ठगी के मामले के आरोपी की तलाश में कामां पुलिस का सहयोग मांगा.
पढ़ेंः अजमेरः थल सेना के पश्चिमी कमान अधिकारी आरपी सिंह पहुंचे पुष्कर, ब्रह्मा मंदिर में किए दर्शन
जिस पर कामां थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर नरगिस खान के नेतृत्व में एक टीम बनाकर उत्तराखंड पुलिस के साथ भेजकर दबिश दी गई. लेकिन आरोपी पुलिस के पहुंचने से पहले ही मौके से रफूचक्कर हो गया.
लालच के चलते होते हैं ठगी का शिकार
कामां ब्रज मेवात क्षेत्र में ऑनलाइन ठगी का कारोबार बड़े ही जोर-शोर से चल रहा है. जहां अन्य राज्यों के लोगों को ओएलएक्स और जस्टि्डायल के माध्यम से ठगी का शिकार बनाया जाता है. वहीं पुलिस द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए जगह-जगह चेतावनी स्टिकर और होल्डिंग भी लगाए हुए हैं, लेकिन फिर भी ठग बदमाश लोगों को ठगी का शिकार बना ही लेते है. वहीं लोग लालच के चलते इन लोगों के झांसे में आ जाते हैं.
पढ़ेंः OMG! इनके हुनर की दुनिया होगी कायल, बस कुछ रुपए कीमत की बना दिया Heater
ऑनलाइन ठगी की घटनाओं को लेकर एसपी गंभीर
कामां मेवात क्षेत्र में अन्य राज्यों के लोगों को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाने की घटनाओं को लेकर भरतपुर पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी बेहद ही गंभीर नजर आ रहे हैं. जिनके द्वारा कामां थाने पर ऑनलाइन खरीदी घटनाओं को अंकुश लगाने के लिए विशेष प्रयास किए गए हैं. जिसके तहत उनके द्वारा कामां क्षेत्र के प्रमुख बस स्टैंड और चौराहों पर होल्डिंग और बैनर लगवाई गए हैं. साथ ही सादा वर्दी में भी लोग तैनात कर रखे हैं. जिससे अन्य राज्यों के लोगों को ठगी का शिकार होने से बचाया जा सके.