भरतपुर. हादसा आगरा जयपुर हाईवे पर हुआ. जिसके बाद गश्ती दल में शामिल 4 पुलिसकर्मियों को तुरंत आरबीएम अस्पताल पहुंचाया गया. एक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर कर दिया गया. जबकि अन्य पुलिसकर्मियों का आरबीएम अस्पताल में उपचार चल रहा है. वहीं पुलिस की चेतक गाड़ी को टक्कर मारने के बाद अज्ञात वाहन संग चालक मौके से फरार हो गया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार मध्य रात करीब 12 बजे पुलिस का चेतक वाहन आगरा जयपुर हाईवे पर गश्त कर रहा था. तभी शीशम तिराहे के पास अचानक से पीछे से एक अज्ञात वाहन ने चेतक को जोरदार टक्कर मार दी. चेतक में सवार पुलिसकर्मियों ने पुलिस कंट्रोल रूम में घटना की सूचना दी, जिसके बाद अन्य पुलिस स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर घायलों को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया.
पढ़ें- Road accident in Bharatpur: बाइक से गिरी वृद्धा को टैंकर ने कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत
दो पुलिसकर्मियों को तो प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी कर दी लेकिन समय सिंह की हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं पुलिसकर्मी सतीश का फिलहाल अस्पताल में उपचार चल रहा है. पुलिस का कहना है कि अज्ञात वाहन कोई ट्रेलर हो सकता है जिसने पीछे से चलती हुई चेतक गाड़ी को टक्कर मारी. घटना के बाद आरोपी चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया.
पुलिस घटना के बाद सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. पुलिस पेट्रोलिंग टीम रात को गश्त कर आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने की कोशिश करती है. भरतपुर में भी क्राइम कंट्रोल करने की कोशिश के तहत पुलिसकर्मी चेतक वाहन में सवार होकर गश्त करते हैं. हाईवे पर भी चेतक से निगरानी की जाती है, ताकि गोतस्करी और अवैध बजरी जैसे वाहनों पर नकेल कसी जा सके.