ETV Bharat / state

Police Patrolling Vehicle Accident: गश्त कर रही चेतक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, 4 घायल - Rajasthan hindi news

भरतपुर में हाईवे पर गश्त कर रहे पुलिस वाहन चेतक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी (Accident In Bharatpur). जिससे इसमें सवार 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनमें से एक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर बनी हुई है.

Police Patrolling Vehicle Accident
अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल पुलिसकर्मी
author img

By

Published : Jan 25, 2023, 11:12 AM IST

Updated : Jan 25, 2023, 11:30 AM IST

अज्ञात वाहन ने देर रात मारी टक्कर

भरतपुर. हादसा आगरा जयपुर हाईवे पर हुआ. जिसके बाद गश्ती दल में शामिल 4 पुलिसकर्मियों को तुरंत आरबीएम अस्पताल पहुंचाया गया. एक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर कर दिया गया. जबकि अन्य पुलिसकर्मियों का आरबीएम अस्पताल में उपचार चल रहा है. वहीं पुलिस की चेतक गाड़ी को टक्कर मारने के बाद अज्ञात वाहन संग चालक मौके से फरार हो गया.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार मध्य रात करीब 12 बजे पुलिस का चेतक वाहन आगरा जयपुर हाईवे पर गश्त कर रहा था. तभी शीशम तिराहे के पास अचानक से पीछे से एक अज्ञात वाहन ने चेतक को जोरदार टक्कर मार दी. चेतक में सवार पुलिसकर्मियों ने पुलिस कंट्रोल रूम में घटना की सूचना दी, जिसके बाद अन्य पुलिस स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर घायलों को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया.

पढ़ें- Road accident in Bharatpur: बाइक से गिरी वृद्धा को टैंकर ने कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत

दो पुलिसकर्मियों को तो प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी कर दी लेकिन समय सिंह की हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं पुलिसकर्मी सतीश का फिलहाल अस्पताल में उपचार चल रहा है. पुलिस का कहना है कि अज्ञात वाहन कोई ट्रेलर हो सकता है जिसने पीछे से चलती हुई चेतक गाड़ी को टक्कर मारी. घटना के बाद आरोपी चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया.

पुलिस घटना के बाद सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. पुलिस पेट्रोलिंग टीम रात को गश्त कर आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने की कोशिश करती है. भरतपुर में भी क्राइम कंट्रोल करने की कोशिश के तहत पुलिसकर्मी चेतक वाहन में सवार होकर गश्त करते हैं. हाईवे पर भी चेतक से निगरानी की जाती है, ताकि गोतस्करी और अवैध बजरी जैसे वाहनों पर नकेल कसी जा सके.

अज्ञात वाहन ने देर रात मारी टक्कर

भरतपुर. हादसा आगरा जयपुर हाईवे पर हुआ. जिसके बाद गश्ती दल में शामिल 4 पुलिसकर्मियों को तुरंत आरबीएम अस्पताल पहुंचाया गया. एक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर कर दिया गया. जबकि अन्य पुलिसकर्मियों का आरबीएम अस्पताल में उपचार चल रहा है. वहीं पुलिस की चेतक गाड़ी को टक्कर मारने के बाद अज्ञात वाहन संग चालक मौके से फरार हो गया.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार मध्य रात करीब 12 बजे पुलिस का चेतक वाहन आगरा जयपुर हाईवे पर गश्त कर रहा था. तभी शीशम तिराहे के पास अचानक से पीछे से एक अज्ञात वाहन ने चेतक को जोरदार टक्कर मार दी. चेतक में सवार पुलिसकर्मियों ने पुलिस कंट्रोल रूम में घटना की सूचना दी, जिसके बाद अन्य पुलिस स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर घायलों को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया.

पढ़ें- Road accident in Bharatpur: बाइक से गिरी वृद्धा को टैंकर ने कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत

दो पुलिसकर्मियों को तो प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी कर दी लेकिन समय सिंह की हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं पुलिसकर्मी सतीश का फिलहाल अस्पताल में उपचार चल रहा है. पुलिस का कहना है कि अज्ञात वाहन कोई ट्रेलर हो सकता है जिसने पीछे से चलती हुई चेतक गाड़ी को टक्कर मारी. घटना के बाद आरोपी चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया.

पुलिस घटना के बाद सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. पुलिस पेट्रोलिंग टीम रात को गश्त कर आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने की कोशिश करती है. भरतपुर में भी क्राइम कंट्रोल करने की कोशिश के तहत पुलिसकर्मी चेतक वाहन में सवार होकर गश्त करते हैं. हाईवे पर भी चेतक से निगरानी की जाती है, ताकि गोतस्करी और अवैध बजरी जैसे वाहनों पर नकेल कसी जा सके.

Last Updated : Jan 25, 2023, 11:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.