ETV Bharat / state

अज्ञात जानवर ने 15 भेड़ों को उतारा मौत के घाट - Rajasthan Hindi news

गांव पान्होरी में अज्ञात जंगली जानवर ने 15 भेड़ों को मौत के घाट उतार दिया. जबकि 5 भेड़ (Unknown animal killed 15 sheeps in Dig) घायल मिले हैं. भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता नेम सिंह फौजदार ने जनसहयोग से पीड़ित परिवार को 1 लाख रुपए देने की बात कही.

Unknown animal killed sheeps in Dig
डीम में 15 भेड़ों की मौत
author img

By

Published : May 17, 2022, 4:44 PM IST

डीग (भरतपुर). उपखंड के गांव पान्होरी में सोमवार देर रात अज्ञात जंगली जानवर ने एक बाड़े में मौजूद 38 भेड़ों में से 15 भेड़ों को मौत (Unknown animal killed 15 sheeps in Dig) के घाट उतार दिया. जबकि 5 भेड़ों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. सूचना पर पहुंची सदर थाना डीग के एएसआई विजयपाल, गिरदावर, हल्का पटवारी के साथ ही जनूथर से पशु चिकित्सक मौके पर पहुंचे. उन्होंने मृत भेड़ों का पोस्टमार्टम किया.

पीड़ित हरवीर पुत्र गंगा सहाय निवासी पान्होरी ने बताया कि सोमवार की रात भेड़ों को बाड़े में बंद करके गांव में हो रहे एक जागरण में चले गए. अल सुबह 3 बजे लौटने पर देखा तो बाड़े में 15 भेड़ मरी मिली. साथ ही 5 भेड़ जख्मी हालत में मिली. मौके पर पहुंचे भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता नेम सिंह फौजदार ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि जिस परिवार में 25 से 30 लोग हैं, जिनकी रोजी-रोटी का एकमात्र साधन भेड़ पालन है.

पढे़ं. Woman Dead Body Found in Alwar : भर्तहरि धाम के पास जंगल में मिला महिला का क्षत-विक्षत शव, जानवर के हमले की आशंका

इस घटना के बाद पीड़ित के घर में ताला लग गया है. पीड़ित की मदद की जाए. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को जन सहयोग से एक लाख की रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान जाएगी. साथ ही अन्य लोगों से भी अपील है इस पीड़ित परिवार की मदद करें. पीड़ित की ओर से पुलिस को तहरीर दे दी गई है.

डीग (भरतपुर). उपखंड के गांव पान्होरी में सोमवार देर रात अज्ञात जंगली जानवर ने एक बाड़े में मौजूद 38 भेड़ों में से 15 भेड़ों को मौत (Unknown animal killed 15 sheeps in Dig) के घाट उतार दिया. जबकि 5 भेड़ों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. सूचना पर पहुंची सदर थाना डीग के एएसआई विजयपाल, गिरदावर, हल्का पटवारी के साथ ही जनूथर से पशु चिकित्सक मौके पर पहुंचे. उन्होंने मृत भेड़ों का पोस्टमार्टम किया.

पीड़ित हरवीर पुत्र गंगा सहाय निवासी पान्होरी ने बताया कि सोमवार की रात भेड़ों को बाड़े में बंद करके गांव में हो रहे एक जागरण में चले गए. अल सुबह 3 बजे लौटने पर देखा तो बाड़े में 15 भेड़ मरी मिली. साथ ही 5 भेड़ जख्मी हालत में मिली. मौके पर पहुंचे भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता नेम सिंह फौजदार ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि जिस परिवार में 25 से 30 लोग हैं, जिनकी रोजी-रोटी का एकमात्र साधन भेड़ पालन है.

पढे़ं. Woman Dead Body Found in Alwar : भर्तहरि धाम के पास जंगल में मिला महिला का क्षत-विक्षत शव, जानवर के हमले की आशंका

इस घटना के बाद पीड़ित के घर में ताला लग गया है. पीड़ित की मदद की जाए. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को जन सहयोग से एक लाख की रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान जाएगी. साथ ही अन्य लोगों से भी अपील है इस पीड़ित परिवार की मदद करें. पीड़ित की ओर से पुलिस को तहरीर दे दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.