डीग (भरतपुर). उपखंड के गांव पान्होरी में सोमवार देर रात अज्ञात जंगली जानवर ने एक बाड़े में मौजूद 38 भेड़ों में से 15 भेड़ों को मौत (Unknown animal killed 15 sheeps in Dig) के घाट उतार दिया. जबकि 5 भेड़ों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. सूचना पर पहुंची सदर थाना डीग के एएसआई विजयपाल, गिरदावर, हल्का पटवारी के साथ ही जनूथर से पशु चिकित्सक मौके पर पहुंचे. उन्होंने मृत भेड़ों का पोस्टमार्टम किया.
पीड़ित हरवीर पुत्र गंगा सहाय निवासी पान्होरी ने बताया कि सोमवार की रात भेड़ों को बाड़े में बंद करके गांव में हो रहे एक जागरण में चले गए. अल सुबह 3 बजे लौटने पर देखा तो बाड़े में 15 भेड़ मरी मिली. साथ ही 5 भेड़ जख्मी हालत में मिली. मौके पर पहुंचे भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता नेम सिंह फौजदार ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि जिस परिवार में 25 से 30 लोग हैं, जिनकी रोजी-रोटी का एकमात्र साधन भेड़ पालन है.
इस घटना के बाद पीड़ित के घर में ताला लग गया है. पीड़ित की मदद की जाए. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को जन सहयोग से एक लाख की रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान जाएगी. साथ ही अन्य लोगों से भी अपील है इस पीड़ित परिवार की मदद करें. पीड़ित की ओर से पुलिस को तहरीर दे दी गई है.