भरतपुर. जिले के बयाना क्षेत्र के नगला सींगनिया और धौलपुर के मीरपुरा गांव के दो घरों में दीपावली की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं, जब घर के दो युवकों की सड़क हादसे में मौत की सूचना मिली. दीपावली पर हरियाणा से बाइक से घर लौट रहे दो युवकों की शनिवार देर रात को सेवर क्षेत्र में सड़क हादसे में मौत हो गई. रविवार को पुलिस ने दोनों मृतकों का आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.
साथी अतुल ने बताया कि वो लोग हरियाणा के खरपौधा शहर में टाइल पत्थर लगाने का काम करते हैं. शनिवार रात को दो बाइक पर चार लोग हरियाणा से चले और बयाना होते हुए धौलपुर जा रहे थे. इसी बीच भरतपुर से आगे सेवर तिराहे पर सामने से आ रहे एक ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे एक बाइक कंट्रोल नहीं हो पाई और ट्रक में जा घुसी. दुर्घटना में बाइक सवार धौलपुर के मीरपुर का शिव सागर और बयाना क्षेत्र के गांव नगला सींगनिया का बॉबी बुरी तरह से जख्मी हो गए. दोनों घायलों को तुरंत आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही सेवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
इसे भी पढ़ें - भरतपुर: बजरी माफिया की ट्रैक्टर ट्रॉली की बस से भिड़ंत, हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत
सेवर थाना के एसआई उदय चंद ने बताया कि रविवार को दोनों मृतकों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया. सूचना पर पहुंचे परिजनों को दोनों के शव सौंप दिए गए. घटना के बाद से दोनों मृतकों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि दोनों युवक टाइल पत्थर लगाने का काम कर परिवार पालते थे.