कामां (भरतपुर). जिले के कामां थाना क्षेत्र के गांव नगला सहजाद में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में लाठी भाटा जंग हो गया. जिनमें कई लोग घायल हो गए. वहीं मामले की सूचना मिलते ही कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया.
मिली जानकारी के अनुसार कामां थाना क्षेत्र के गांव नगला शहजाद में रज्जू खान और हाजी कमालू पक्ष में पक्ष में आपसी रंजिश को लेकर जमकर लाठी भाटा जंग हो गई. जिसमें रज्जू खान पक्ष के कई लोग घायल हो गए. वहीं घायल हुए पक्ष के लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि दूसरे पक्ष के लोग उनकी महिलाओं के साथ आए दिन छेड़खानी करते थे. जिसको लेकर लंबे समय से दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था. जिसके चलते दोनों पक्षों के बीच लाठी भाटा जंग हो गई.
पढ़ेंः आगरा बॉर्डर का निरीक्षण करने पहुंचे चिकित्सा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग
वहीं झगड़े के दौरान रज्जू उर्फ रजाक, हाजरा खान, समीना पत्नी रज्जू, बरकती पत्नी अकबर, मुबारिक पुत्र नूरु, मंसीरा पत्नी साकिर, जमशेद पुत्र फतेह मोहम्मद, वाजिब पुत्र शहीद, मुरुहू पुत्र मीरा हब और अमर पुत्र आमीन घायल हो गए. जिनका उपचार अस्पताल में जारी है.