ETV Bharat / state

Violent Clash in Deeg : पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में लाठी भाटा जंग, 6 घायल - Two parties clash over old rivalry

पुरानी रंजिश को लेकर डीग के अऊ गेट इलाके में दो पक्षों के बीच लाठी भाटा जंग हो गई. इसमें दोनों पक्ष के 6 लोग जख्मी हो गए.

Violent clash in Deeg
Violent clash in Deeg
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 12, 2023, 1:06 PM IST

डीग. जिले के अऊ गेट इलाके में गुरुवार रात को पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच लाठी भाटा जंग हो गई, जिसमें दोनों ही ओर से छह लोग जख्मी हो गए. वहीं, घायलों को आनन-फानन में जिले के राजकीय रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद सभी जख्मियों को हायर सेंटर भरतपुर रेफर कर दिया गया. घायलों की शिनाख्त ईनू (11) पुरन (65) लक्ष्मी (49) सतीश (45) अजय (38) और संजय (34) के रूप में हुई है.

वहीं, राजकीय रेफरल अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉ. प्रवर शर्मा ने बताया कि सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर भरतपुर के लिए रेफर कर दिया गया है. साथ ही फिलहाल तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है. घटना की सूचना के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने जख्मियों के परिजनों व चिकित्सक से बात कर जानकारी ली. थाना प्रभारी सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि गुरुवार देर रात पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी, जिसमें दोनों ही पक्ष के छह लोग जख्मी हो गए. सभी घायलों की स्थिति फिलहाल गंभीर बनी हुई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद भरतपुर रेफर कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें - Jaipur Crime News : जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक की मौत

उन्होंने आगे बताया कि करीब एक साल पहले एक पक्ष का लड़का दूसरे पक्ष की लड़की को लेकर भाग गया था. ऐसे में लड़की वालों की ओर से लड़के के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया था. इस मामले में लड़के को सजा भी हुई थी, जिसके बाद से ही दोनों पक्षों में लगातार झगड़े होते रहे. इसी कड़ी में गुरुवार को भी दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. फिलहाल, दोनों ही पक्षों की ओर से कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है.

डीग. जिले के अऊ गेट इलाके में गुरुवार रात को पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच लाठी भाटा जंग हो गई, जिसमें दोनों ही ओर से छह लोग जख्मी हो गए. वहीं, घायलों को आनन-फानन में जिले के राजकीय रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद सभी जख्मियों को हायर सेंटर भरतपुर रेफर कर दिया गया. घायलों की शिनाख्त ईनू (11) पुरन (65) लक्ष्मी (49) सतीश (45) अजय (38) और संजय (34) के रूप में हुई है.

वहीं, राजकीय रेफरल अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉ. प्रवर शर्मा ने बताया कि सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर भरतपुर के लिए रेफर कर दिया गया है. साथ ही फिलहाल तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है. घटना की सूचना के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने जख्मियों के परिजनों व चिकित्सक से बात कर जानकारी ली. थाना प्रभारी सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि गुरुवार देर रात पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी, जिसमें दोनों ही पक्ष के छह लोग जख्मी हो गए. सभी घायलों की स्थिति फिलहाल गंभीर बनी हुई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद भरतपुर रेफर कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें - Jaipur Crime News : जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक की मौत

उन्होंने आगे बताया कि करीब एक साल पहले एक पक्ष का लड़का दूसरे पक्ष की लड़की को लेकर भाग गया था. ऐसे में लड़की वालों की ओर से लड़के के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया था. इस मामले में लड़के को सजा भी हुई थी, जिसके बाद से ही दोनों पक्षों में लगातार झगड़े होते रहे. इसी कड़ी में गुरुवार को भी दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. फिलहाल, दोनों ही पक्षों की ओर से कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.