भरतपुर. सेवर केंद्रीय कारागार में जेल प्रहरी ही कैदियों को मोबाइल और मादक पदार्थ की सप्लाई कर रहे हैं. रविवार को सुरक्षा जांच के दौरान दो आरएसी के जवानों के जूते में मोबाइल और 16 पुड़िया मादक पदार्थ बरामद किए हैं. दोनों जेल प्रहरियों को हिरासत में (two Jail guard arrested in Bharatpur) ले लिया गया है और सेवर थाना पुलिस पूछताछ में जुटी है.
गौरतलब है कि सेवर केंद्रीय कारागार में कई कुख्यात बदमाश और रीट पेपर लीक के मामले के आरोपी बंद हैं. पूर्व में भी कई जेल प्रहरी और कर्मचारी जेल में बंद बदमाशों को आपत्तिजनक सामग्री पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किए जा चुके हैं. समय-समय पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस की ओर से किए गए निरीक्षण के दौरान जेल में बंद कैदियों के बैरक से मोबाइल और आपत्तिजनक सामग्री बरामद हो चुकी हैं.