कामां (भरतपुर). कामां कस्बा के देवी गेट के पास पानी के पोखर को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था. शनिवार को भी पोखर को लेकर कुछ कहासुनी हो गई. इस बीच एक बदमाश को पकड़ने के इंतजार में खड़ी पुलिस पर कुछ लोगों ने धावा बोल दिया और राइफल छीनने का भी प्रयास किया. मौके पर काफी गहमागहमी होने के बाद पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया. मौके पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता बुलाया गया.
इसके बाद सैकड़ों महिला-पुरुषों ने कामां पहाड़ी रोड पर जाम लगा दिया. सूचना मिलते ही डीएसपी प्रदीप यादव भी मौके पर पहुंच गए. जाम लगाकर मौके पर खड़े लोगों से समझाइश कर जाम को खुलवाया गया. जिसके बाद मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया. वहीं पुलिस की गाड़ियां लगातार गस्त कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं.
पढ़ें: Bharatpur Firing Case : आपसी कहासुनी को लेकर दो पक्षों में झगड़ा, 12 वर्षीय किशोर को लगी गोली
डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया कि कामां कस्बा के देवी गेट के पास पोखर को लेकर आपस में कुछ लोगों में विवाद चल रहा है. पुलिस किसी अपराधी को पकड़ने के लिए गई हुई थी. जहां बशीर सहित अन्य महिला पुरुषों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया और विवाद उत्पन्न हो गया. जिसके बाद कामां पहाड़ी रोड पर जाम लगा दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया है. पुलिस जाब्ता तैनात है. मामले की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. मौके पर मौजूद पुलिस के साथ महिला एवं पुरुषों के द्वारा हथियार छीनने के भी आरोप लगाए जा रहे हैं.