ETV Bharat / state

भरतपुर : ट्रैक्टर लूटने वाली बुल्टी गैंग के दो शातिर आरोपी गिरफ्तार - कामा पुलिस

भरतपुर के कामां क्षेत्र की कैथवाड़ा पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर लूटने वाली बुल्टी गैंग के दो शातिर बदमाशोंं को गिरफ्तार किया है.

Bharatpur News, भरतपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
भरतपु में ट्रैक्टर लूटने वाली बुल्टी गैंग के दो शातिर आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 15, 2021, 9:36 PM IST

कामां (भरतपुर). क्षेत्र की कैथवाड़ा थाना पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत ट्रैक्टर लूटने वाली गैंग के दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है.

थाना प्रभारी राम नरेश मीणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विश्नोई के निर्देशन में थाना पुलिस की ओर से अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर बुल्टी गैंग के दो सदस्यों लतीफ पुत्र जैकम मेव निवासी काबान का बास थाना सीकरी और शब्बीर उर्फ साबिर पुत्र जफरू निवासी उड़कीदल्ला थाना सीकरी को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें. धौलपुर में मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा, पार्वती नदी में डूबने से 5 युवकों की मौत, चार शव बरामद

14 अक्टूबर को गांव खोहरा के जंगलों में अपने खेत में जुताई कर रहे युवक सुहालीन से बुल्टी गैंग के सदस्य जबरदस्ती कट्टे की नोक पर ट्रैक्टर को लूट कर ले गए थे. इसके बाद युवक की ओर से थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बुल्टी गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. प्रकरण में अभी अनुसंधान जारी है. बुल्टी गैंग एक राज्यस्तरीय गैंग है, जो कि बड़े पैमाने पर वाहनों की चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देती है. गिरफ्तार आरोपियों से अन्य कई वारदातों के खुलासे होने की संभावना है.

पढ़ें. अजय यादव हत्याकांड के दो मुख्य शूटर गिरफ्तार, अंधाधुंध फायरिंग करने के बाद पत्थर से सिर कूंचकर की थी हत्या

बुल्टी गैंग के वारदात करने का तरीका

बुल्टी गैंग के सदस्य रात्रि के समय बोलेरो वाहन में सवार होकर अवैध हथियारों से लैस होकर चलते हैं. वर्तमान में खेतों में बुवाई का कार्य चल रहा है. तो गैंग के सदस्य ट्रैक्टर लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं. गांव से बाहर खेतों में जुताई करने वाले ट्रैक्टर के पास जाकर उसको रुकवाते हैं और मारपीट कर बंदूक की नोक पर ट्रैक्टर चालक को बंधक बनाकर ट्रैक्टर लूट की वारदात को अंजाम देते हैं. ट्रैक्टर के सुरक्षित स्थान पर पहुंच जाने पर उसके बाद चालक को गाड़ी से सुनसान जगह पर छोड़कर फरार हो जाते हैं.

कामां (भरतपुर). क्षेत्र की कैथवाड़ा थाना पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत ट्रैक्टर लूटने वाली गैंग के दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है.

थाना प्रभारी राम नरेश मीणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विश्नोई के निर्देशन में थाना पुलिस की ओर से अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर बुल्टी गैंग के दो सदस्यों लतीफ पुत्र जैकम मेव निवासी काबान का बास थाना सीकरी और शब्बीर उर्फ साबिर पुत्र जफरू निवासी उड़कीदल्ला थाना सीकरी को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें. धौलपुर में मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा, पार्वती नदी में डूबने से 5 युवकों की मौत, चार शव बरामद

14 अक्टूबर को गांव खोहरा के जंगलों में अपने खेत में जुताई कर रहे युवक सुहालीन से बुल्टी गैंग के सदस्य जबरदस्ती कट्टे की नोक पर ट्रैक्टर को लूट कर ले गए थे. इसके बाद युवक की ओर से थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बुल्टी गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. प्रकरण में अभी अनुसंधान जारी है. बुल्टी गैंग एक राज्यस्तरीय गैंग है, जो कि बड़े पैमाने पर वाहनों की चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देती है. गिरफ्तार आरोपियों से अन्य कई वारदातों के खुलासे होने की संभावना है.

पढ़ें. अजय यादव हत्याकांड के दो मुख्य शूटर गिरफ्तार, अंधाधुंध फायरिंग करने के बाद पत्थर से सिर कूंचकर की थी हत्या

बुल्टी गैंग के वारदात करने का तरीका

बुल्टी गैंग के सदस्य रात्रि के समय बोलेरो वाहन में सवार होकर अवैध हथियारों से लैस होकर चलते हैं. वर्तमान में खेतों में बुवाई का कार्य चल रहा है. तो गैंग के सदस्य ट्रैक्टर लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं. गांव से बाहर खेतों में जुताई करने वाले ट्रैक्टर के पास जाकर उसको रुकवाते हैं और मारपीट कर बंदूक की नोक पर ट्रैक्टर चालक को बंधक बनाकर ट्रैक्टर लूट की वारदात को अंजाम देते हैं. ट्रैक्टर के सुरक्षित स्थान पर पहुंच जाने पर उसके बाद चालक को गाड़ी से सुनसान जगह पर छोड़कर फरार हो जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.