भरतपुर. जिले के हलैना थाना क्षेत्र के गांव आमोली में एक लग्न समारोह के दौरान दूषित मिठाई के सेवन से लड़का और लड़की पक्ष के भोजन करने वाले सभी लोग फूड प्वॉइजनिंग का शिकार हो गए. उल्टी, दस्त और बुखार की शिकायत होने पर करीब 20 लोगों को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. दूल्हा भी फूड प्वॉइजनिंग की चपेट में आ गया है.
दुल्हन का भाई विशन सिंह ने बताया कि 18 जून को शहर के विजयनगर से आमोली गांव में लालाराम के यहां लग्न गई थी. लग्न समारोह पूरा होने के बाद रात करीब 11 बजे लड़का और लड़की पक्ष के सभी रिश्तेदारों को दावत दी गई. दावत में कलाकंद, रसगुल्ला, बर्फी, भिंडी की सब्जी, मटर पनीर, रायता और दही बड़े शामिल थे. इसके बाद 19 जून को लड़की पक्ष के सभी लोग वापस भरतपुर विजयनगर आ गए.
पढ़ें: योग दिवस : भाजपा सांसदों ने करके दिखाई योग मुद्राएं, दिया ये संदेश
19 जून की दोपहर लड़के पक्ष की तरफ से बार-बार फोन करके लग्न समारोह में शामिल हुए सभी लोगों की तबीयत पूछने लगे. पता करने पर लोगों को उल्टी, दस्त, बुखार की शिकायत मिली और उन्हें आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. जैसे-जैसे सूचना मिलती गई बीमारों को आरबीएम में भर्ती कराते गए.
बता दें कि 20 जून को अंजना और उदय सिंह की शादी होनी थी. दोपहर को दूल्हा उदय सिंह के बीमार होने की सूचना मिली. जिसे तुरंत लेकर आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया और प्राथमिक उपचार चलाने के बाद दूल्हा और दुल्हन के फेरे करवाए. विशन सिंह ने बताया कि कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद आरबीएम जिला अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. जबकि करीब 11-12 लोगों का अस्पताल में उपचार जारी है.