भरतपुर. नेशनल हाईवे 21 पर लुधावई टोल के पास गुरुवार को आरटीओ अधिकारी और ट्रक ड्राइवर के बीच कहासुनी के बाद जमकर हंगामा हुआ. आरोप है कि आरटीओ अधिकारी ने डंडे से ट्रक ड्राइवर पर हमला कर दिया. जानकारी के अनुसार, आरटीओ के एक अधिकारी ने एक ट्रक ओवरलोड होने की आशंका के चलते रोक लिया. इसके बाद चालक को ट्रक को कांटे पर तुलाई के लिए ले जाने के लिए बोला. लेकिन, इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई.
आरोप है कि आरटीओ अधिकारी ने डंडे से ट्रक ड्राइवर पर हमला कर दिया. बता दें कि आरटीओ के अधिकारी मालवाहक वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान आगरा की तरफ से आ रहे एक ट्रक को आरटीओ अधिकारी ने रोक. आरटीओ अधिकारी ने ट्रक चालक को ओवरलोड होने की आशंका के चलते तुलाई के लिए कहा.
यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कल आएंगे जैसलमेर, भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे चुनाव प्रचार
जिस पर ट्रक ड्राइवर अपने ट्रक को कांटे पर गया. लेकिन, इसी बीच दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया. आरोप है कि आरटीओ अधिकारी ने डंडे से ट्रक ड्राइवर पर हमला कर उसका फोन तोड़ दिया. इसके बाद अन्य ट्रक चालक भी हाईवे 21 पर इक्ट्ठा हो गए और जाम लगा दिया. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. काफी समझाइश के बाद मामला शांत हुआ. पीड़ित ट्रक ड्राइवर ने थाने जाकर आरटीओ अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.