भरतपुर. जिले में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. शहर में लगातार दूसरे दिन सोमवार को भी फायरिंग की घटना सामने आई है. तीन बदमाशों ने बाजार के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र कोतवाली में एक ज्वेलर के पैर में गोली मार दी. घायल ज्वेलर को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के समय मौके पर मौजूद भीड़ ने एक बदमाश को दबोच लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
सर्राफा व्यापार संघ अध्यक्ष भगवान दास ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 3 बजे कोतवाली क्षेत्र के बाजार में पन्नालाल अजय कुमार सर्राफ की दुकान पर तीन बदमाश पहुंचे. बदमाशों ने व्यापारी अजय कुमार के पैर में गोली मार दी. व्यापारी लहूलुहान होकर दुकान के काउंटर के पीछे गिर गया. गोली की आवाज सुनकर मौके पर भीड़ जुट गई, तो हमलावार भागने लगे. इस दौरान भीड़ ने एक बदमाश को धर दबोचा. उसके कब्जे से एक अवैध हथियार भी छीन लिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी और अवैध हथियार को कब्जे में ले लिया.
पढ़ें. Rajasthan : भरतपुर में बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर की हिस्ट्रीशीटर की हत्या
बिगड़ी कानून व्यवस्था के खिलाफ विरोध प्रदर्शन : पुलिस ने घायल व्यापारी अजय को तुरंत आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं. आशंका जताई जा रही है कि हमलावर, व्यापारी से लूट के इरादे से आए थे. वहीं, घटना के बाद गुस्साए व्यापारियों ने बिगड़ी कानून व्यवस्था के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं की गई तो बाजार बंद करने की चेतावनी भी दी है. बता दें कि एक दिन पहले रविवार शाम को हिस्ट्रीशीटर अजय झामरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.