भरतपुर. जिले की गरीब जनता परेशान हैं. अधिकारी काम नहीं कर रहे. छोटे-छोटे काम के लिए (Vishvendra Singh public hearing in bharatpur) जनता को मंत्री के पास आना पड़ रहा है. मंगलवार को शहर के सर्किट हाउस में पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने जनसुनवाई की. जनसुनवाई में सैकड़ों की संख्या में लोग अपनी-अपनी समस्याएं लेकर मंत्री के पास पहुंचे. इस दौरान मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने मीडिया से कहा कि जिले के अधिकारी काम नहीं कर रहे. उन्हें काम करना पड़ेगा. कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उन्होंने एक बार फिर चंबल परियोजना के लिए करोड़ों रुपए दिए हैं. लेकिन चंबल परियोजना के अधिकारी और पीडब्ल्यूडी के (Vishvendra Singh on chambal project) अधिकारियों के काम से वो संतुष्ट नहीं हैं.
मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने जनसुनवाई में पहुंचते ही चंबल परियोजना के अधिकारियों को तलब किया, लेकिन तब तक अधिकारी जनसुनवाई में पहुंचे ही नहीं थे. ऐसे में मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने चंबल के अधिकारियों को लताड़ लगाई और डीग-कुम्हेर क्षेत्र में चंबल परियोजना के तहत गांव में जल्द पानी पहुंचाने के निर्देश दिए. मंत्री पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि चंबल परियोजना के अधिकारी और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के काम से वो संतुष्ट नहीं हैं.
मंत्री ने अधिकारियों को लताड़ लगाते हुए कहा कि जनता को छोटे-छोटे कामों के लिए मेरे पास आना पड़ रहा है. 100 गज की नाली भी तैयार नहीं कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि गरीब जनता को परेशानी हो रही है. यदि अधिकारी काम नहीं करेंगे और कोताही बरतेंगे, तो ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
एक हफ्ते के अंदर काम करने के दिए निर्देश: मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने जनसुनवाई के दौरान लोगों के आवेदनों पर उनके मोबाइल नंबर भी लिखवाए. साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि 1 सप्ताह के अंदर इनके काम होने या नहीं होने का फीडबैक उनको मिलना चाहिए. मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि आम जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए ही अधिकारी और हम बैठे हैं. यदि फिर भी लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा तो हमारे बैठने का कोई मतलब नहीं.
सिमको में स्थानीय लोगों को ज्यादा रोजगार मिले: मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि टीटागढ़ वैगन फैक्ट्री (सिमको) भरतपुर के स्थानीय लोगों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने में लगी है. इसमें स्थानीय लोगों को अधिक रोजगार मिलना चाहिए. उन्होंने एडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि सिमको प्रबंधन को इस बात के लिए सूचित किया जाए कि, फैक्ट्री के कर्मचारियों में स्थानीय लोगों की संख्या अधिक होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पहले भी सिमको में 6000 कर्मचारी काम करते थे. लेकिन उनमें से 5000 हजार कर्मचारी बाहर के थे और 1000 स्थानीय. बाद में इन स्थानीय कर्मचारियों को भी नौकरी से निकाल दिया गया था.