डीग (भरतपुर). कोरोना महामारी के चलते जारी लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने कस्बे के कामां गेट पर तीन बाइक सवार संदिग्ध युवकों को पकड़ा है. एसएचओ गणपतराम के अनुसार बाइक सवार तीनों युवक हरियाणा के फरीदाबाद से कामां होते हुए डीग पहुंचे हैं.
पुलिस ने इनके आने की सूचना मिलने पर उन्हें रोककर पूछताछ की तो ना ही इनके पास बाइक के कागजात थे और न ही बाइक पर नम्बर प्लेट थी. ये तीनों युवक अपने आप को मेडिकल विभाग के बता रहे हैं. वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि मेडिकल विभाग में होने का इनके पास से कोई ऐसा दस्तावेज नहीं मिला है.
पढ़ें: कोटा में एक साथ सामने आए 14 Corona Positive, आंकड़ा पहुंचा 33
पुलिस ने टाउन चौकी प्रभारी अजय यादव के साथ संदिग्धों को कस्बे के राजकीय चिकित्सालय भिजवाया. जहां डॉ. गजेंद्र सिंह ने बताया कि तीन युवकों में राजेश, रामेश्वर और जयदेव हैं. जिनमें से एक युवक को खांसी की शिकायत है. संदिग्ध पाए जाने पर तीनों की स्क्रीनिंग कर कस्बे के किशन लाल जोशी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बनाए गए आइसोलेशन रूम में 14 दिन के लिए आइसोलेट किया है. तीनों में से दो युवक भरतपुर के बयाना तहसील के बताए जा रहे हैं.