भरतपुर. जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऊंचा नगला के पास पुलिस की स्पेशल टीम को देख कर अवैध देसी शराब से भरी एक पिकअप को छोड़कर तीन तस्कर भाग रहे थे, जिन्हें पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस ने पिकअप से अवैध देसी शराब की 100 पेटी जब्त की है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम को मुखबिर से एक पिकअप में अवैध शराब ले जाए जाने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस की स्पेशल टीम ने पिकअप की तलाश शुरू की और ऊंचा नगला पर नाकाबंदी करवा दी गई. ऊंचा नगला पर स्पेशल टीम को जयपुर की ओर से एक पिकअप आते हुए दिखाई दी लेकिन तस्करों ने नाकाबंदी से पहले ही पिकअप रोक दी और उसे छोड़कर भागने लगे. पुलिस ने तुरंत पीछा कर तीनों तस्करों को धर दबोचा. पकड़े गए तस्करों में धौलपुर जिले के नगला मनिया निवासी रवि कुमार पुत्र मातादीन, धौलपुर का ही राजू पुत्र दिनेश चंद्र बघेल और राम पुत्र संतोष कुमार शामिल हैं.
यह भी पढ़ें. चित्तौड़गढ़: अवैध बजरी से भरे 4 ट्रेलर और एक डंपर जब्त
पुलिस ने कब्जे में ली पिकअप से कई ब्रांडों के नाम से अवैध देसी शराब की 100 पेटी जब्त की है. जानकारी के अनुसार यह तस्कर इस अवैध देसी शराब को उत्तर प्रदेश में खपाने जा रहे थे.