भरतपुर. राजस्थान कुश्ती संघ की ओर से राज्य स्तरीय सब जूनियर पुरुष और महिला प्रतियोगिता का आयोजन भरतपुर में शुक्रवार से शुरू किया जाएगा. प्रतियोगिता 12 मार्च से 14 मार्च तक 3 दिन तक लोहागढ़ स्टेडियम में आयोजित होगी. प्रतियोगिता में प्रदेशभर से 500 पुरुष पहलवान और 200 महिला पहलवान दमखम दिखाएंगे.
यह भी पढ़ेंः SPECIAL : आयुष्मान योजना में हृदय रोगियों के उपचार की सुविधा...लेकिन जांच का पैकेज हटाया
प्रतियोगिता के आयोजन अध्यक्ष सुखवीर सिंह सिनसिनी और आयोजन सचिव जीतू पहलवान ने बताया कि राजस्थान कुश्ती संघ ने इस बार राज्य स्तरीय सब-जूनियर, जूनियर, पुरुष और महिला कुश्ती प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी भरतपुर जिले को सौंपी है. प्रतियोगिता में 25 कोच और रेफरी राज्य कुश्ती संघ की ओर से भेजे जाएंगे, जबकि 50 टीम कोच और मैनेजर पूरे प्रदेश भर से प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
12 मार्च को सब-जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित होगी और 13 मार्च को जूनियर और 14 मार्च को महिला वर्ग की जूनियर और सब-जूनियर प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. गुरुवार देर शाम तक लोहागढ़ स्टेडियम के इंडोर हॉल में प्रतियोगिता की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है.