नदबई (भरतपुर). क्षेत्र में चोरों के हौसले दिनोंदिन बुलंद होते जा रहे हैं. यहां चोरी की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार रात चोरों ने एक दुकान का शटर तोड़कर 117 बाल्टी शहद पार कर दिया. सुबह आसपास के लोगों ने चोरी की जानकारी दी तो दुकानदार ने मामला नदबई थाने में दर्ज कराया. पुलिस कर्मियों ने मौका मुआयना करने के साथ जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार गांव खांगरी थाना नदबई निवासी विश्वेन्द्रसिंह पुत्र जलसिंह ने मामला दर्ज कराया है कि वह हलैना रोड स्थित खांगरी गांव में एक किराये की दुकान पर मधुमक्खी पालन व शहद बेचने का कार्य करता है. दुकान पर मंगलवार की रात 145 बाल्टी शहद की रखी हुई थी. पास स्थित दुकान मालिक रामवीर पुत्र प्रीतमसिंह ने फोन कर उन्हें सुबह बताया कि उनकी शहद की दुकान का शटर टूटा हुआ है.
पढ़ें. कबाड़ी गोदाम में काटे जाते थे चोरी के वाहन, छापेमारी में एक गिरफ्तार, कई वाहन बरामद
पीड़ित ने घटना की सूचना तुरंत अपने घर व दोस्तों के साथ पुलिस को दी. पीड़ित के परिजनों ने दुकान पर जा कर देखा तो शटर और उसमें लगा ताला दोनों टूटा हुआ था और शहद की कई बाल्टियां भी गायब थीं. प्रार्थी ने बताया कि दुकान में 145 बाल्टी शहद रखा था जिनमें 28 बाल्टीयां ही अब दिख रही हैं. 117 बाल्टीयां अज्ञात चोर उठा ले गए हैं. प्रार्थी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ नदबई थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने प्रकऱण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.