भरतपुर. जिले में आए दिन हो रही चोरी की घटनाएं पुलिस के लिए सिरदर्द बनती जा रही हैं. बुधवार देर रात को बयाना क्षेत्र के गढ़ी बाजना थाने के सामने ही एक ही रात में तीन दुकानों के ताले टूटे. चोर दुकानों के ताले तोड़कर उसमें रखी हजारों की नकदी को पार करके ले गए. सुबह दुकानदार जब अपनी-अपनी दुकानों पर आए तो चोरी की घटना की जानकारी मिली.
जानकारी के अनुसार बयाना क्षेत्र के गढ़ी बाजना कस्बा में बुधवार देर रात को थाने के सामने स्थित तीन दुकानों के ताले टूटे. गढ़ी बाजना थाने में कस्बा निवासी बबलू, जितेंद्र और सत्यभान ने अपनी-अपनी दुकानों में चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
यह भी पढ़ेंः आदिवासी धर्म के बाद नए राज्य की मांग पर बोली भाजपा, इसके पीछे विघटनकारी विदेशी ताकत
थाने में दर्ज कराए मामले में व्यापारियों ने लिखा है कि बुधवार शाम को वह अपनी अपनी दुकान है बंद करके घर गए थे, लेकिन सुबह जब वो अपनी अपनी दुकान पर पहुंचे, तो उनकी दुकानों के ताले टूटे हुए मिले और दुकानों में रखी हजारों रुपए की नकदी की चोरी हो गई.
व्यापारियों ने गढ़ी बाजना कस्बा में आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष जताया है. चोरी की घटनाओं के विरोध में व्यापारियों ने काफी देर तक अपनी दुकान और संस्थान भी बंद रखे.