भरतपुर. देश की सुरक्षा और सेवा के लिए युवाओं में बेहद जज्बा देखने को मिला. जब भरतपुर में शुरू हुई आर्मी भर्ती रैली में हजारों युवाओं ने दौड़ लगाई. साथ ही देश सेवा का जज्बा उनकी आंखों में देखने को मिला. जब भारी संख्या में युवा यहां आर्मी में भर्ती होने के लिए पहुंचे. 18 सितम्बर से 24 सितम्बर तक लोहागढ़ स्टेडियम में होने वाली सेना भर्ती रैली में भरतपुर, धौलपुर और करौली जिले के युवा भाग ले रहे हैं.
यहां आर्मी ने भी युवाओं को सेना में भर्ती करने के लिए पूरी तैयारी की हुई है. भर्ती स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. यहां दलालों से बचने के लिए चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए हैं. भर्ती रैली के दौरान कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट डॉ. आरुषि मलिक ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किये है. जो चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखेंगे. इस भर्ती में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना पड़ा और अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षण शुरू हुआ. भरतपुर, धौलपुर और करौली जिलों के अभ्यर्थी ही इस रैली में भाग ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें- छेड़छाड़ के भय से ITI कॉलेज में 10 दिन की छुट्टी, 3 अनुदेशकों ने दिया इस्तीफा
सेना भर्ती के लिए 33, 943 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण करवाया है. शारीरिक परीक्षण में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का 19 से 28 सितम्बर तक मेडिकल होगा. भरतपुर जिले के युवाओं में पहले से ही आर्मी में भर्ती होकर देश सेवा करने का जज्ब पहले से ही रहा है. यहां के युवा काफी मेहनती होते हैं.