ETV Bharat / state

भरतपुर के कामां में ATM उखाड़ ले गए चोर, तलाश में जुटी पुलिस - crooks stole the ATM in bharatpur

देर रात कामां कस्बे के अम्बेडकर चौराहे पर स्थित एक इंडीकैश बैंक के एटीएम को कुछ बदमाश उखाड़ कर ले गए. वारदात की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश में जुट गई.

bharatpur latest news, कामां भरतपुर की ताजा खबर
एटीएम को उखाड़ ले गए बदमाश
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 1:58 PM IST

कामां (भरतपुर). जिले के कामां कस्बे में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि देर रात कुछ बदमाश एटीएम ही उखाड़कर ले गए. मामला कस्बा के अम्बेडकर चौराहे पर स्थित एक इंडीकैश बैंक का है. इस एटीएम में करीब डेढ़ लाख रुपए होना बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.

कामां थानाधिकारी धर्मेश दायमा ने बताया कि देर रात को कस्बे के अंबेडकर चौराहा स्थित इंडीकैश बैंक के एटीएम को लूटकर उखाड़कर ले जाने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां एटीएम मशीन नहीं थी. जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम अलग-अलग जगह भेजी गई.

एटीएम को उखाड़ ले गए बदमाश

पुलिस के मुताबिक बदमाश रूपये निकालने के बाद खाली एटीएम मशीन को जंगल में फेंककर चले गए थे. जिसे पुलिस ने जंगल से बरामद कर लिया है और फरार बदमाशों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है. एटीएम लूटने वाले बदमाशों को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित

बदमाशों द्वारा कामां कस्बे में देर रात्रि को एटीएम लूट की घटना को अंजाम देने के बाद भरतपुर पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी के निर्देश पर डीएसपी प्रदीप कुमार यादव के सुपरविजन में कई अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है. जो थानाधिकारी धर्मेश दायमा के नेतृत्व में काम करेंगे. पुलिस का दावा है कि जल्द ही एटीएम लूट के बदमाश पुलिस गिरफ्त में होंगे. वहीं पुलिस सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है.

यह भी पढे़ं : झालावाड़ में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव

डेढ़ लाख रुपए के करीब थे एटीएम में पैसे

कामां थानाधिकारी धर्मेश दायमा ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को एटीएम में एक लाख 48 हजार रुपए डाले गए थे. जिसके बाद बैंक से डाटा लिया जा रहा है कि कितने पैसे पेटीएम में शेष बचे हैं और बदमाशों ने कितने पैसे लूट की वारदात को अंजाम दिया है.

बोलेरो गाड़ी में सवार थे बदमाश

घटना के प्रत्यक्षदर्शी लोगों के अनुसार बोलेरो गाड़ी में अज्ञात बदमाश एटीएम मशीन को उखाड़ कर ले गए. जिसके बाद लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. जिस पर पुलिस ने पकड़ा गया एटीएम बरामद कर लिया है. वहीं घटना की जांच की जा रही है.

कामां (भरतपुर). जिले के कामां कस्बे में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि देर रात कुछ बदमाश एटीएम ही उखाड़कर ले गए. मामला कस्बा के अम्बेडकर चौराहे पर स्थित एक इंडीकैश बैंक का है. इस एटीएम में करीब डेढ़ लाख रुपए होना बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.

कामां थानाधिकारी धर्मेश दायमा ने बताया कि देर रात को कस्बे के अंबेडकर चौराहा स्थित इंडीकैश बैंक के एटीएम को लूटकर उखाड़कर ले जाने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां एटीएम मशीन नहीं थी. जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम अलग-अलग जगह भेजी गई.

एटीएम को उखाड़ ले गए बदमाश

पुलिस के मुताबिक बदमाश रूपये निकालने के बाद खाली एटीएम मशीन को जंगल में फेंककर चले गए थे. जिसे पुलिस ने जंगल से बरामद कर लिया है और फरार बदमाशों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है. एटीएम लूटने वाले बदमाशों को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित

बदमाशों द्वारा कामां कस्बे में देर रात्रि को एटीएम लूट की घटना को अंजाम देने के बाद भरतपुर पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी के निर्देश पर डीएसपी प्रदीप कुमार यादव के सुपरविजन में कई अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है. जो थानाधिकारी धर्मेश दायमा के नेतृत्व में काम करेंगे. पुलिस का दावा है कि जल्द ही एटीएम लूट के बदमाश पुलिस गिरफ्त में होंगे. वहीं पुलिस सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है.

यह भी पढे़ं : झालावाड़ में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव

डेढ़ लाख रुपए के करीब थे एटीएम में पैसे

कामां थानाधिकारी धर्मेश दायमा ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को एटीएम में एक लाख 48 हजार रुपए डाले गए थे. जिसके बाद बैंक से डाटा लिया जा रहा है कि कितने पैसे पेटीएम में शेष बचे हैं और बदमाशों ने कितने पैसे लूट की वारदात को अंजाम दिया है.

बोलेरो गाड़ी में सवार थे बदमाश

घटना के प्रत्यक्षदर्शी लोगों के अनुसार बोलेरो गाड़ी में अज्ञात बदमाश एटीएम मशीन को उखाड़ कर ले गए. जिसके बाद लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. जिस पर पुलिस ने पकड़ा गया एटीएम बरामद कर लिया है. वहीं घटना की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.