ETV Bharat / state

Thugs Cheated Scientist: MP के ठगों का आतंक, वैज्ञानिक को लगाया 2.21 लाख की चपत, 3 गिरफ्तार

लकी ड्रॉ के नाम पर एक वैज्ञानिक को चपत लगाने का मामला सामने आया है. उक्त मामले के प्रकाश में आने के बाद हरकत में आई भरतपुर पुलिस ने मध्य प्रदेश के जबलपुर से तीन ठगों को गिरफ्तार (Thugs cheated Mewat scientist) किया है.

Thugs Cheated Scientist in Bharatpur
Thugs Cheated Scientist in Bharatpur
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 3:32 PM IST

भरतपुर. मेवात के बाद अब मध्य प्रदेश के ठगों का आतंक बढ़ता जा रहा है. एमपी के ठगों ने सरसों अनुसंधान निदेशालय के एक वैज्ञानिक को ठगी का शिकार बनाया है. उसे लकी ड्रॉ का झांसा देकर 2 लाख 21 हजार रुपए ठग लिए. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश के जबलपुर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि जून 2022 में सरसों अनुसंधान निदेशालय के वैज्ञानिक राजकुमार योगी ने थाने में मामला दर्ज करया था. जिसमें पीड़ित वैज्ञानिक ने बताया कि रिलायंस रिटेल लिमिटेड से सैमसंग एसी व अन्य सामान खरीद पर लकी ड्रॉ का ऑफर देकर अज्ञात ठगों ने उससे 2 लाख 21 हजार रुपए ठग लिए. वहीं, मामला दर्ज होने के बाद पुलिस की एक टीम गठित की गई. जिन खातों में रुपए ट्रांसफर किए गए उनकी डिटेल खंगाली गई. इस पूरी पड़ताल में खाताधारक मध्य प्रदेश के जबलपुर निवासी शेख लइक का नाम सामने आया. पुलिस ने शेख लइक से पूछताछ की तो उसने बताया कि आरोपी अनिल लोधी और साहिल श्रीवास्तव ने कुछ रुपए में उसका खाता मुख्य आरोपी ऋषभ को बेच दिया था.

इसे भी पढ़ें - भरतपुर: पैसा दोगुना करने के नाम पर ठगी करने वाली गैंग का पर्दाफाश

इसी खाते में वैज्ञानिक से ठगी की रकम ट्रांसफर कराई गई थी. पुलिस ने जबलपुर निवासी तीनों आरोपियों शेख लइक, अनिल लोधी और साहिल श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर इस ठगी में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है. गौरतलब है कि अभी तक ज्यादातर ऑनलाइन ठगी की घटनाओं में मेवात क्षेत्र के ही आरोपी संलिप्त पाए जाते रहे हैं. मेवात क्षेत्र के ठगों ने देश के अलग-अलग राज्यों के लोगों को ठगी का शिकार बनाया है, लेकिन अब इस मामले में मध्य प्रदेश के ठग इनसे भी आगे निकल गए हैं.

भरतपुर. मेवात के बाद अब मध्य प्रदेश के ठगों का आतंक बढ़ता जा रहा है. एमपी के ठगों ने सरसों अनुसंधान निदेशालय के एक वैज्ञानिक को ठगी का शिकार बनाया है. उसे लकी ड्रॉ का झांसा देकर 2 लाख 21 हजार रुपए ठग लिए. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश के जबलपुर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि जून 2022 में सरसों अनुसंधान निदेशालय के वैज्ञानिक राजकुमार योगी ने थाने में मामला दर्ज करया था. जिसमें पीड़ित वैज्ञानिक ने बताया कि रिलायंस रिटेल लिमिटेड से सैमसंग एसी व अन्य सामान खरीद पर लकी ड्रॉ का ऑफर देकर अज्ञात ठगों ने उससे 2 लाख 21 हजार रुपए ठग लिए. वहीं, मामला दर्ज होने के बाद पुलिस की एक टीम गठित की गई. जिन खातों में रुपए ट्रांसफर किए गए उनकी डिटेल खंगाली गई. इस पूरी पड़ताल में खाताधारक मध्य प्रदेश के जबलपुर निवासी शेख लइक का नाम सामने आया. पुलिस ने शेख लइक से पूछताछ की तो उसने बताया कि आरोपी अनिल लोधी और साहिल श्रीवास्तव ने कुछ रुपए में उसका खाता मुख्य आरोपी ऋषभ को बेच दिया था.

इसे भी पढ़ें - भरतपुर: पैसा दोगुना करने के नाम पर ठगी करने वाली गैंग का पर्दाफाश

इसी खाते में वैज्ञानिक से ठगी की रकम ट्रांसफर कराई गई थी. पुलिस ने जबलपुर निवासी तीनों आरोपियों शेख लइक, अनिल लोधी और साहिल श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर इस ठगी में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है. गौरतलब है कि अभी तक ज्यादातर ऑनलाइन ठगी की घटनाओं में मेवात क्षेत्र के ही आरोपी संलिप्त पाए जाते रहे हैं. मेवात क्षेत्र के ठगों ने देश के अलग-अलग राज्यों के लोगों को ठगी का शिकार बनाया है, लेकिन अब इस मामले में मध्य प्रदेश के ठग इनसे भी आगे निकल गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.