भरतपुर. नदबई थाना पुलिस ने सरसों के तेल से भरे टैंकर को खुर्द-बुर्द करने के आरोपी टैंकर चालक को गिरफ्तार कर (Bharatpur police arrested tanker driver) लिया है. चालक पर एक ऑयल मिल प्रबंधक ने सरसों तेल खुर्द-बुर्द करने का आरोप लगाया था.
पुलिस ने आरोपी टैंकर चालक जितेन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. गांव बैलारा स्थित गर्ग ऑयल मिल प्रबंधक अभिषेक सिंघल ने सरसों के तेल से भरे टैंकर को खुर्द-बुर्द करने का आरोप लगाते हुए टैंकर चालक व टैंकर मालिक के खिलाफ नदबई थाने में मामला दर्ज कराया था. टैंकर में करीब 39 लाख रुपए का सरसों का तेल था.
पढ़ें: अलवरः गाड़ी खुर्दबुर्द करने और भाड़े की राशि हड़प जाने के आरोप में एक गिरफ्तार, दूसरे की तलाश
सिंघल ने बताया कि उन्हें कोलकाता की एक फर्म से सरसों तेल टैंकर का आर्डर मिला था. गत 1 मार्च को टैंकर में 38 लाख 95 हजार 631 रुपए का सरसों तेल भरकर रवाना किया गया. लेकिन, टैंकर चालक ने सरसों तेल से भरे टैंकर को रास्ते में खुर्द-बुर्द कर दिया. ऑयल मिल प्रबंधक ने टैंकर चालक व टैंकर मालिक के खिलाफ नदबई थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी टैंकर चालक जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है.