ETV Bharat / state

भरतपुरः बच्चों की कहासुनी को लेकर दो पक्षों में लाठी-भाटा जंग, 5 जख्मी

भरतपुर के कामां में शुक्रवार को बच्चों की कहासुनी में दो पक्षों के बीच लाठी-भाटा जंग हो गई. जिसमें एक महिला सहित 5 लोग घायल हो गए. जिन्हें कामां के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं.

दो पक्षों में लाठी भाटा जंग, Sticks reflux war on two sides
दो पक्षों में लाठी भाटा जंग
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 2:06 PM IST

कामां (भरतपुर). क्षेत्र के गांव बिलंग में बच्चों की कहासुनी को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी भाटा जंग हो गई. जिसमें एक महिला सहित 5 लोग घायल हो गए. जिन्हें कामां के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. जहां उनका उपचार जारी है. वहीं सूचना मिलते ही कामां थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है.

दो पक्षों में लाठी भाटा जंग

कामां टाउन चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि कामा थाना क्षेत्र के गांव बिलंग में बच्चों में कहासुनी को लेकर दो पक्षों में झगड़े की सूचना मिली. जहां घायलों को कामां के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिनमें इरशाद, शाहिद, अल्ताफ, खातीजा सहित एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गया. जिनका उपचार राजकीय अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं घायलों के परिजनों की ओर से थाने में मामला दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ेंः LIVE : कांग्रेस से सरकार नहीं चल रही तो भाजपा सरकार बनाने को तैयार- कैलाश चौधरी

पुलिस द्वारा मामला दर्ज होने के बाद सभी घायलों का मेडिकल मायना राजकीय अस्पताल के चिकित्सकों से कराया जाएगा. उल्लेखनीय है कि बच्चों की मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में किस तरीके से एक खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. जिसमें एक महिला सहित पांच लोग घायल हो गए. वहीं गांव के पंच पटेलों द्वारा दोनों पक्षों से समझाइश के प्रयास भी किए जा रहे हैं.

कामां (भरतपुर). क्षेत्र के गांव बिलंग में बच्चों की कहासुनी को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी भाटा जंग हो गई. जिसमें एक महिला सहित 5 लोग घायल हो गए. जिन्हें कामां के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. जहां उनका उपचार जारी है. वहीं सूचना मिलते ही कामां थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है.

दो पक्षों में लाठी भाटा जंग

कामां टाउन चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि कामा थाना क्षेत्र के गांव बिलंग में बच्चों में कहासुनी को लेकर दो पक्षों में झगड़े की सूचना मिली. जहां घायलों को कामां के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिनमें इरशाद, शाहिद, अल्ताफ, खातीजा सहित एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गया. जिनका उपचार राजकीय अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं घायलों के परिजनों की ओर से थाने में मामला दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ेंः LIVE : कांग्रेस से सरकार नहीं चल रही तो भाजपा सरकार बनाने को तैयार- कैलाश चौधरी

पुलिस द्वारा मामला दर्ज होने के बाद सभी घायलों का मेडिकल मायना राजकीय अस्पताल के चिकित्सकों से कराया जाएगा. उल्लेखनीय है कि बच्चों की मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में किस तरीके से एक खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. जिसमें एक महिला सहित पांच लोग घायल हो गए. वहीं गांव के पंच पटेलों द्वारा दोनों पक्षों से समझाइश के प्रयास भी किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.