डीग (भरतपुर). उपखंड क्षेत्र में जहां किसान इन दिनों अपनी फसलों को आवारा पशुओं से बचाने को लेकर काफी चिंतित हैं तो वहीं क्षेत्र के किसानों ने एकत्रित होकर डीग-भरतपुर रोड स्थित माडेरा रुंध के जंगलों में आवारा पशुओं को खदेड़कर अंदर कर दिया. किसानों का कहना है कि आवारा पशु उनकी सरसों, गेहूं और अन्य फसलों को बर्बाद कर रहे हैं.
उन्होने बताया कि हमें इस कड़कडाती ठंड में खेतों पर रात भर जाग कर अपनी फसलों की रखवाली करने को मजबूर होना पड़ रहा है जिस ओर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है. इसी के साथ किसानों ने बताया कि जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से माडेरा की रूंध में आवारा पशुओं के लिए चारे-पानी की कोई व्यवस्था नहीं है जिसके कारण आवारा पशु हमारी फसलों को नष्ट और बर्बाद कर रहे हैं.
पढ़ें- बीकानेर के सीमावर्ती इलाके में मिला 'पाकिस्तान आर्मी' लिखा गुब्बारा
किसानों का कहना है कि हम सब क्षेत्रीय किसानों ने जन सहयोग से माडेरा की रूंध में पशुओं के चारे-पानी की व्यवस्था की है जिससे आवारा पशु जंगल में ही रहें और भूखे-प्यासे भी न मरें. क्षेत्रीय किसानों का यह भी कहना है कि सरकार की ओर से माडेरा रूंध के जंगल को वन्य अभ्यारण्य भी घोषित किया हुआ है जिससे आवारा पशुओं को इसमें सुरक्षित रखा जा सके, जबकि अभी तक इस पर कोई कार्य आरंभ नहीं किया गया है. जिसके कारण आवारा पशु इसमें से बाहर निकलकर हमारी फसलों को बर्बाद कर रहे हैं.