भरतपुर. जवाहर प्रदर्शनी और मेले के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक नाच-गान कार्यक्रम में शिरकत कर रही महिला कलाकारों पर कुछ युवकों ने पथराव कर दिया. उसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. उससे भीड़ में भगदड़ मच गयी और कार्यक्रम को निरस्त करना पड़ा. भगदड़ के बाद लोग कुर्सियों पर चढ़ते-गिरते हुए भागते रहे, जिससे सैकड़ों कुर्सियां भी टूट गई.
मामला डीग कस्बे का है, यहां मेले के दौरान नाच-गान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठी हुई थी. कार्यक्रम में महिला कलाकार बॉलीबुड गानो पर डांस कर रही थी. तभी वहां डांस देखे रहे कुछ युवकों ने महिला कलाकारों पर पथराव कर दिया. उनकी देख अन्य लोगों ने भी शरारत शुरू कर दी. इस पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लोगों पर लाठचार्ज कर दिया. इससे वहां भगदड़ मच गई और कार्यक्रम को बंद करना पड़ा.
पढ़ें- भरतपुर: GST के विरोध में तीसरे दिन भी व्यापारियों ने बंद रखा मण्डी...व्यापार ठप
हालांकि इस दौरान कोई अनहोनी घटना नहीं हुई. मगर कार्यक्रम को समय से पहले ही ख़त्म करना पड़ा. काफी संख्या में कुर्सियां भी टूट गईं. इसके बाद महिला कलाकारों को पुलिस सुरक्षा में सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. गौरतलब है कि डीग में ऐतिहासिक समय से ही यहां मेला लगता रहा है. यहां जल महलों में रंगीन फव्वारों का आयोजन किया जाता है और कुस्ती दंगल लगता है. डांस कार्यक्रम भी आयोजित किया जाता है और हजारों की संख्या में लोग देखने के लिए आते हैं.