ETV Bharat / state

एसपी ने तुड़वाई आनंदपाल गैंग के तीन कुख्यात कैदियों की भूख हड़ताल

भरतपुर के सेंट्रल सेवर जेल में शिफ्ट किए जाने के बाद आनंदपाल गैंग के कुख्यात तीन अपराधी भूख हड़ताल पर थे. जिसके बाद तीनों की तबियत खराब हो गई और तीनों को अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां एसपी हैदर अली जैदी ने तीनों का अनशन तुड़वाया.

एसपी हैदर अली जैदी ने कैदियों का तुड़वाया अनशन , SP Hyder Ali Zaidi breaks prisoners fast
author img

By

Published : Sep 2, 2019, 10:43 PM IST

भरतपुर. जिले के सेंट्रल सेवर जेल में कई दिनों से भूख हड़ताल पर चल रहे तीन कैदियों को सोमवार को जूस पिलाकर एसपी हैदर अली जैदी ने अनशन तोड़वाया. ये तीनों कैदी कुख्यात अपराधी आंनदपाल के गैंग के सरगना थे और ये कई सालों से अजमेर, जोधपुर की जेल में बंद थे. लेकिन किन्हीं कारणों के चलते इनको 27 अगस्त को भरतपुर की सेवर जेल में शिफ्ट किया गया.

एसपी हैदर अली जैदी ने कैदियों का तुड़वाया अनशन

वहीं सेवर की जेल आते ही तीनों कैदी राकेश विश्नोई, मनोज चौधरी और जितेंद्र भूख हड़ताल पर बैठ गए और वापस अजमेर या जोधपुर जेल में शिफ्ट करने, अच्छे खाने की मांग सहित कई मांगो को लेकर अड़ गए. जिसके दो दिन बाद कैदियों की तबियत खराब हो गई और तीनों को जिले के आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

जहां कैदियों का इलाज चला लेकिन सोमवार सुबह डॉक्टर्स ने तीनों को फिट घोषित कर दिया और तीनों को वापस सेवर जेल ले जाया गया. जेल पहुंचते ही तीनों की तबियत फिर से खराब हो गई जिसके चलते तीनों कैदियों को फिर से आरबीएम अस्पताल में भर्ती किया गया.

पढ़ें- रियलिटी चेक: कुछ खामियां छोड़कर बाकी नियमों का पालन करती दिखी राजसमंद में बाल वाहिनी बसें

इसकी सूचना एसपी हैदर अली जैदी को दी गई जिसके बाद एसपी हैडर जैदी अपनी टीम के साथ आरबीएम अस्पताल के जेल वार्ड में पहुंचे और जेलर की मौजूदगी में तीनों कैदियों को जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया और वापस तीनों कैदियों को सेवर जेल भेज दिया गया. जानकारी के मुताबिक तीनों कैदियों की कुछ मांगो पर सहमति बन गई है और बाकी की मांगों के लिए उच्च अधिकारियों से बात की जाएगी.

भरतपुर. जिले के सेंट्रल सेवर जेल में कई दिनों से भूख हड़ताल पर चल रहे तीन कैदियों को सोमवार को जूस पिलाकर एसपी हैदर अली जैदी ने अनशन तोड़वाया. ये तीनों कैदी कुख्यात अपराधी आंनदपाल के गैंग के सरगना थे और ये कई सालों से अजमेर, जोधपुर की जेल में बंद थे. लेकिन किन्हीं कारणों के चलते इनको 27 अगस्त को भरतपुर की सेवर जेल में शिफ्ट किया गया.

एसपी हैदर अली जैदी ने कैदियों का तुड़वाया अनशन

वहीं सेवर की जेल आते ही तीनों कैदी राकेश विश्नोई, मनोज चौधरी और जितेंद्र भूख हड़ताल पर बैठ गए और वापस अजमेर या जोधपुर जेल में शिफ्ट करने, अच्छे खाने की मांग सहित कई मांगो को लेकर अड़ गए. जिसके दो दिन बाद कैदियों की तबियत खराब हो गई और तीनों को जिले के आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

जहां कैदियों का इलाज चला लेकिन सोमवार सुबह डॉक्टर्स ने तीनों को फिट घोषित कर दिया और तीनों को वापस सेवर जेल ले जाया गया. जेल पहुंचते ही तीनों की तबियत फिर से खराब हो गई जिसके चलते तीनों कैदियों को फिर से आरबीएम अस्पताल में भर्ती किया गया.

पढ़ें- रियलिटी चेक: कुछ खामियां छोड़कर बाकी नियमों का पालन करती दिखी राजसमंद में बाल वाहिनी बसें

इसकी सूचना एसपी हैदर अली जैदी को दी गई जिसके बाद एसपी हैडर जैदी अपनी टीम के साथ आरबीएम अस्पताल के जेल वार्ड में पहुंचे और जेलर की मौजूदगी में तीनों कैदियों को जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया और वापस तीनों कैदियों को सेवर जेल भेज दिया गया. जानकारी के मुताबिक तीनों कैदियों की कुछ मांगो पर सहमति बन गई है और बाकी की मांगों के लिए उच्च अधिकारियों से बात की जाएगी.

Intro:भरतपुर
Summery- आंनदपाल गिरोह के तीन कुख्यात सरगनाओं का टूटा अनशन, अजमेर जेल में शिफ्टिंग को लेकर थे भूख हड़ताल पर, तबियत खराब होने की बजह से तीनों को किया गया था जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती, तीन दिनों से थे तीनों कैदी भर्ती
एंकर- भरतपुर सेंट्रल सेवर जेल में कई दिनों से भूख हड़ताल पर चल रहे तीन कैदियों के आज जिला एसपी हैदर अली जैदी ने जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। ये तीनों कैदी कुख्यात अपराधी आंनदपाल के गैंग के सरगना थे और ये कई सालों से अजमेर, जोधपुर की जेल में बंद थे। लेकिन किन्हीं कारणों के चलते इनको 27 अगस्त को भरतपुर की सेवर जेल में शिफ्ट किया गया। लेकिन सेवर की जेल आते ही तीनो कैदी राकेश विश्नोई, मनोज चौधरी और जितेंद्र भूख हड़ताल पर बैठ गए और वापस अजमेर या जोधपुर जेल में शिफ्ट करने की मांग, अच्छा खाना की मांग सहित कई मांगो को लेकर अड़ गए। लेकिन 02 दिन बाद इनकी तबियत खराब हो गई जिसके बाद तीनों को जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहाँ इनका इलाज़ चला लेकिन आज सुबह डॉक्टर्स ने तीनों को फिट घोषित कर दिया और तीनों को सेवर जेल ले जाया गया। लेकिन जेल पहुचते ही तीनो की तबियत फिर से खराब हो गईं तभी तीनो कैदियों को सुबह फिर से जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती किया गया। इसकी सूचना एसपी हैदर अली जैदी को दी गई जिसके बाद एसपी हैडर जैदी अपनी टीम के साथ आरबीएम अस्पताल के जेल वार्ड में पहुँचे। और जेलर की मौजूदगी में तीनों कैदियों को जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया गया। और वापस तीनो कैदियों को सेवर जेल भेज दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक तीनों कैदियों की कुछ मांगो पर सहमति बन गई है और बाकी की मांगों के लिए उच्च अधिकारियों से बात की जाएगी।
बाइट- हैदर अली जैदी, एसपीBody:एसपी और एडिशनल एसपी ने तुड़वाई तीन कुख्यात कैदियों की भूख हड़तालConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.