भरतपुर. जिले के सेंट्रल सेवर जेल में कई दिनों से भूख हड़ताल पर चल रहे तीन कैदियों को सोमवार को जूस पिलाकर एसपी हैदर अली जैदी ने अनशन तोड़वाया. ये तीनों कैदी कुख्यात अपराधी आंनदपाल के गैंग के सरगना थे और ये कई सालों से अजमेर, जोधपुर की जेल में बंद थे. लेकिन किन्हीं कारणों के चलते इनको 27 अगस्त को भरतपुर की सेवर जेल में शिफ्ट किया गया.
वहीं सेवर की जेल आते ही तीनों कैदी राकेश विश्नोई, मनोज चौधरी और जितेंद्र भूख हड़ताल पर बैठ गए और वापस अजमेर या जोधपुर जेल में शिफ्ट करने, अच्छे खाने की मांग सहित कई मांगो को लेकर अड़ गए. जिसके दो दिन बाद कैदियों की तबियत खराब हो गई और तीनों को जिले के आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
जहां कैदियों का इलाज चला लेकिन सोमवार सुबह डॉक्टर्स ने तीनों को फिट घोषित कर दिया और तीनों को वापस सेवर जेल ले जाया गया. जेल पहुंचते ही तीनों की तबियत फिर से खराब हो गई जिसके चलते तीनों कैदियों को फिर से आरबीएम अस्पताल में भर्ती किया गया.
पढ़ें- रियलिटी चेक: कुछ खामियां छोड़कर बाकी नियमों का पालन करती दिखी राजसमंद में बाल वाहिनी बसें
इसकी सूचना एसपी हैदर अली जैदी को दी गई जिसके बाद एसपी हैडर जैदी अपनी टीम के साथ आरबीएम अस्पताल के जेल वार्ड में पहुंचे और जेलर की मौजूदगी में तीनों कैदियों को जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया और वापस तीनों कैदियों को सेवर जेल भेज दिया गया. जानकारी के मुताबिक तीनों कैदियों की कुछ मांगो पर सहमति बन गई है और बाकी की मांगों के लिए उच्च अधिकारियों से बात की जाएगी.