कामां (भरतपुर). क्षेत्र में तीर्थराज विमल कुंड परिक्रमा मार्ग और श्रीकुंड स्थित श्मशान घाट में चल रहे इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य लापरवाही के कारण रोक दिया गया है. साथ ही नगर पालिका के पार्षदों सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर ठेकेदार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है. इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता विजय मिश्रा, पार्षद जीतू गुर्जर और धर्मेंद्र अग्रवाल ने बताया कि नगर पालिका की ओर से तीर्थराज विमल कुंड पर 23 लाख रुपये और श्रीकुण्ड स्थित श्मशान स्थल पर 24 लाख रुपये की लागत से इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है, जिसमें संबंधित ठेकेदार की ओर से गुणवत्ता पूर्ण कार्य नहीं किया जा रहा है.
घटिया स्तर की इंटरलॉकिंग टाइलों का प्रयोग किया जा रहा है, जो थोड़ा सा दबाव पड़ते ही टूटने लगती है. इसके अलावा इंटरलॉकिंग टाइल लगाने से पूर्व पीसीसी भी नहीं की जा रही है. सीधे ही बालू रेत बिछाकर इंटरलॉकिंग टाइल को बिछाया जा रहा है. ठेकेदार की ओर से निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितताओं से गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह लग गया है.
कस्बा वासियों की ओर से सूचना मिलने पर नगर पालिका के पार्षद धर्मेंद्र अग्रवाल, जितेंद्र गुर्जर व सामाजिक कार्यकर्ता विजय मिश्रा मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य का जायजा लिया. मौके पर घटिया निर्माण पाए जाने से नाराज होकर नगर पालिका पार्षदों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस संबध में नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल को अवगत करा कर निर्माण कार्य को रुकवा दिया.
पढ़ें: भरतपुर: सियासी उथल-पुथल के बीच कांग्रेसियों का विरोध, पानी की टंकी पर चढ़ BJP के खिलाफ की नारेबाजी
नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में संबंधित ठेकेदार के मापदंड के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए गए है, और कार्य को रुकवा दिया गया है. उल्लेखनीय है कि तीर्थराज विमल कुंड परिक्रमा मार्ग में भी इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है. इस कार्य में भी ठेकेदार की ओर से अनियमितताएं बरती जा रही हैं.
ठेकेदार के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए पार्षदों व साधु-संतों ने भी नाराजगी जाहिर करते हुए कार्य रुकवा दिया था. नगरपालिका से वर्क आर्डर के अनुसार ही कार्य करने की मांग की थी. वहीं दूसरी ओर तीर्थराज विमल कुंड व श्री कुंड पर इंटरलॉकिंग कार्य कर रही निर्माण एजेंसी के संवेदक ने बताया कि दोनों ही निर्माण कार्यों के टेंडर 22% बिलो पर हैं, फिर भी गुणवत्ता पर ध्यान दिया जा रहा है.