कामां (भरतपुर). जिले के कामां में उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने 6 विद्यालयों का निरीक्षण किया. इसके अलावा इंदिरा रसोई योजना, 3 ई-मित्र केंद्रों और पंचायत चुनाव के मद्देनजर मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. वहीं, एसडीएम के निरीक्षण को लेकर विद्यालय और अन्य कार्यालयों में हड़कंप मच गया. विद्यालयों में अनुपस्थित मिले कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
पढ़ें: करौली: लैब टेक्नीशियनों को यथावत रखने की मांग को लेकर SDM को सौंपा ज्ञापन
उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि कामां पंचायत समिति क्षेत्र में पंचायती राज चुनावों की तैयारियों को लेकर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया. साथ ही विद्यालयों का भी निरीक्षण किया गया, जहां कुछ जगह अध्यापक अनुपस्थित पाए गए हैं. साथ ही मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं. जिन विद्यालयों में अध्यापक अनुपस्थित पाए गए हैं, उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा. साथ ही कस्बे में 3 ई-मित्र केंद्रों का निरीक्षण किया गया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.
पढ़ें: झुंझुनू: गहलोत सरकार के विरोध में BJP ने लगातार तीसरे दिन सौंपा ज्ञापन
उपखंड अधिकारी ने कहा कि इंदिरा रसोई योजना के तहत अव्यवस्थाओं की शिकायत मिल रही थी, इसे लेकर भी निरीक्षण किया गया है और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं. पंचायत चुनाव को लेकर मतदान केंद्र उदाका, लेवड़ा, सतवास, ऐचवाड़ा, नौनेरा, अकाता के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया है और बीएलओ को बिजली और पानी सहित आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं. निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार बृजेश कुमार मीणा भी साथ रहे.