ETV Bharat / state

भरतपुर: मालीपुरा रोड पर युवक का शव मिलने से फैली सनसनी

भरतपुर के डीग कस्बे के मालीपुरा रोड पर बुधवार को एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. युवक मंगलवार को खेत पर काम कर रहे परिवार के लोगों को खाना पहुंचाने के लिए निकला था, तभी से गायब था. गुरुवार सुबह मृतक के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड द्वारा कराया जाएगा.

young man dead body found in Deeg, young man body found in Bharatpur
मालीपुरा रोड पर युवक का शव मिलने से फैली सनसनी
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 7:26 AM IST

डीग (भरतपुर). जिले के डीग कस्बे के मालीपुरा रोड पर बुधवार शाम को करीब 5:00 बजे एक 20 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. 20 वर्षीय युवक कुंवर पाल मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे अपने घर से खेत पर कार्य कर रहे अपने घर वालों के लिए खाना देने आया था. खाना देने के बाद कुंवर पाल घर नहीं पहुंचा, तो परिवार वालों ने इधर-उधर तलाश की, लेकिन कुंवर पाल का कहीं पता नहीं लगा.

मालीपुरा रोड पर युवक का शव मिलने से फैली सनसनी

बुधवार को खेत पर कार्य कर रहे कुछ लोगों को झाड़ियों में पड़ा एक व्यक्ति दिखाई दिया. उन्होंने झाड़ियों में जाकर देखा तो एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ दिखाई दिया. खेत पर कार्य कर रहे दर्जनों की तादाद में लोग एकत्रित हो गए और मृतक के परिजनों को सूचना दी. मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने सब को देखा तो उनके पुत्र कुंवर पाल का शव था.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़: बाइक पर डोडा चूरा की तस्करी करते हुए एक व्यक्ति गिरफ्तार

मृतक के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद एसपी बुग लाल मीणा, सीओ मदनलाल जैफ थाना प्रभारी रघुवीर सिंह, प्रशिक्षु आईपीएस वंदिता राणा मौके पर पहुंची और मौके का जायजा लिया. मृतक कुंवर पाल होली पर गुजरात से डीग आया था. कुंवर पाल गुजरात में ही मजदूरी का कार्य करता था. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को राजकीय रेफरल चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. सुबह मृतक के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड द्वारा कराया जाएगा. कुंवर पाल की मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.

डीग (भरतपुर). जिले के डीग कस्बे के मालीपुरा रोड पर बुधवार शाम को करीब 5:00 बजे एक 20 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. 20 वर्षीय युवक कुंवर पाल मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे अपने घर से खेत पर कार्य कर रहे अपने घर वालों के लिए खाना देने आया था. खाना देने के बाद कुंवर पाल घर नहीं पहुंचा, तो परिवार वालों ने इधर-उधर तलाश की, लेकिन कुंवर पाल का कहीं पता नहीं लगा.

मालीपुरा रोड पर युवक का शव मिलने से फैली सनसनी

बुधवार को खेत पर कार्य कर रहे कुछ लोगों को झाड़ियों में पड़ा एक व्यक्ति दिखाई दिया. उन्होंने झाड़ियों में जाकर देखा तो एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ दिखाई दिया. खेत पर कार्य कर रहे दर्जनों की तादाद में लोग एकत्रित हो गए और मृतक के परिजनों को सूचना दी. मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने सब को देखा तो उनके पुत्र कुंवर पाल का शव था.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़: बाइक पर डोडा चूरा की तस्करी करते हुए एक व्यक्ति गिरफ्तार

मृतक के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद एसपी बुग लाल मीणा, सीओ मदनलाल जैफ थाना प्रभारी रघुवीर सिंह, प्रशिक्षु आईपीएस वंदिता राणा मौके पर पहुंची और मौके का जायजा लिया. मृतक कुंवर पाल होली पर गुजरात से डीग आया था. कुंवर पाल गुजरात में ही मजदूरी का कार्य करता था. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को राजकीय रेफरल चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. सुबह मृतक के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड द्वारा कराया जाएगा. कुंवर पाल की मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.